पटना, 16 दिसंबर। सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी में बिहार की टीम ने हार का ‘छक्का’ लगाया है। ग्रुप डी में खेल रही बिहार की टीम अपने सभी छह मैच कर अपने अभियान का अंत किया। अंतिम मुकाबले में 16 दिसंबर यानी सोमवार को को विदर्भ ने 35 रन से पराजित किया पर बिहार के लिए खुशी की बात यह रही कि इस मैच में आर्या सेठ (4 विकेट, 21 रन) प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।
नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज के ग्राउंड पर खेले गए मैच में विदर्भ ने टॉस जीता और पहले खेलते हुए 40.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन बनाये। जवाब में बिहार की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 125 रन ही बना सकी।
विदर्भ बैटिंग
बिहार के गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की और विदर्भ को बड़ा स्कोर करने से रोका। प्रीति प्रिया को छोड़ बिहार के सभी गेंदबाजों के खाते में विकेट आया और विदर्भ की टीम 40.3 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट हो गई।
विदर्भ की ओर से एलएम इनामदार ने 22, एसडब्ल्यू धरने ने 26, बीएस फुलमाली ने 25, साई राजेश भोयार ने 10, एनटी कोहाले ने 32, सलोनी राजपूत ने नाबाद 16 रन बनाये।
बिहार बॉलिंग
बिहार की ओर से रचना सिंह ने 7 ओवर में 26 रन देकर 2, आर्या सेठ ने 10 ओवर में 32 रन देकर 4, अपूर्वा कुमारी ने 9 ओवर में 36 रन देकर 1, रिषिका किंजल ने 21 रन देकर 1 और प्रगति सिंह ने 8 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
बिहार बैटिंग
161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। अपूर्वा कुमारी ने 53, हर्षिता ने 13, आर्या सेठ ने 21, प्रीति ने 13 रन बनाये।
विदर्भ बॉलिंग
विदर्भ की ओर से एनटी कोहाले ने 28 रन देकर 3, कंचन नागवानी ने 22 रन देकर 2, आयुषी ठाकरे ने 17 रन देकर 2, सलोनी राजपूत ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
यह रहा इस वर्ष सीनियर वीमेंस टीम का हाल
बिहार की सीनियर वीमेंस टीम के इस वर्ष के टी20 और वनडे मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। इस वर्ष इस टीम ने कुल 12 मैचों में दो में जीत हासिल की जबकि 10 में हार का सामना करना पड़ा।
टी20 के ग्रुप ई में खेल रही बिहार टीम ने 6 मैचों में से 2 में जीत हासिल की जबकि चार में उसे हार मिली। अंक तालिका में 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही।
वनडे में बिहार की टीम ग्रुप डी में खेल रही थी। वनडे में बिहार को जीत का दीदार नहीं हुआ और बिना खाता खोले बिहार की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही।