पटना, 24 अगस्त। बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में वैशाली जिले के कन्हौली शुक्ला निवास में बिहार फुटबॉल की वार्षिक आम सभा की बैठक आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुरुआत वैशाली ज़िला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राकेश प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया। विभिन्न जिलों से आये पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर शुक्ला के द्वारा बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, उपाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह, बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एम. के.शर्मा को अंग वस्त्र एवं फूल माला से स्वागत किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन बिहार के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, वैशाली के अध्यक्ष राकेश प्रकाश सिंह एवं स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने कहा कि मोइनुल हक कप के अंतर्गत अंतर जिला टूर्नामेंट जोन वाइज करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर बिहार में फुटबॉल को बेहतर करने हेतु विभिन्न जिलों से आए अध्यक्ष एवं सचिवों ने अपने-अपने सुझाव रखे। जिस पर गहन विचार विमर्श किया गया।
बैठक में महिला इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल मैच का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा गया। सभी ने प्रत्येक जिले में फुटबॉल को आगे ले जाने हेतु खासकर महिला फुटबॉल को और बेहतर करने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया।

इस अवसर पर पटना के सचिव मनोज कुमार, अररिया के सचिव मासूम, अरवल के सचिव राजीव कुमार रंजन, औरंगाबाद के सचिव मोहम्मद फखरुद्दीन, बेगूसराय के एमके शर्मा, भोजपुर के सचिव रविंद्र कुमार सिंह, बक्सर के सचिव जनार्दन सिंह, दरभंगा के मनीष राज ,ईस्ट चंपारण के प्रभाकर जायसवाल, गया के खातिब अहमद, गोपालगंज के मंकू सिंह, जहानाबाद के रमापति सिंह, कैमूर के शिव शंकर यादव, कटिहार के दिलीप कुमार शाह, किशनगंज के सैयद इम्तियाज हुसैन, मधुबनी के सुनील कुमार, मुंगेर के भवेश कुमार, मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष अश्वनी खत्री, पूर्णिया के अजीत कुमार, रोहतास के नौशाद आलम, समस्तीपुर के अवधेश कुमार, सीवान के मोहम्मद जावेद अशरफ खान, सुपौल के सुमन कुमार सिंह, वैशाली जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, अध्यक्ष राकेश प्रकाश सिंह, जमालपुर के सुदीत कुमार गुप्ता, एग्जीक्यूटिव कमेटी की सदस्या अंसा सिंह, टेक्निकल कमिटी के संतोष कुमार, ऋषिकेश कुमार, पंकज, वैशाली महिला कमिटी की रजनी अलंकार, प्रशिक्षक राजेश कुमार सिंह समेत बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के राज्य स्तरीय एवं विभिन्न जिलों के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।