पटना, 28 मार्च। बिहार फुटबॉल एसोसिएशन ने विभिन्न आयु वर्गों में राज्य चैंपियनशिप के लिए प्रतिष्ठित लीग की घोषणा की है।
बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव इम्तियाज हुसैन ने बताया कि बिहार राज्य सीनियर महिला लीग मई 2025 के प्रथम सप्ताह से रानी लक्ष्मी बाई खेल परिसर मैदान मैरवा (सीवान) में आयोजित की जायेगी। रानी लक्ष्मी बाई खेल अकादमी अपने अपने परिसर में इस लीग का आयोजन करायेगी।
उन्होंने आगे बताया कि बिहार सीनियर पुरुष लीग अप्रैल के अंतिम सप्ताह 2025 से होम एंड अवे आधार पर शुरू होगी और अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 आयु वर्ग के लिए द्वितीय बिहार राज्य युवा लीग 22 अप्रैल 2025 से होम एंड अवे आधार पर शुरू होगी।
इसके अलावा इम्तियाज हुसैन ने बताया कि यह सभी लीग अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। राज्य युवा लीग (अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17) में प्रत्येक आयु वर्ग की विजेता टीम 2025-26 सत्र में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ युवा लीग के लिए अर्हता प्राप्त करेगी।
साथ ही बिहार राज्य सीनियर महिला लीग की विजेता 2025-26 सत्र में भारतीय महिला लीग द्वितीय डिवीजन के लिए अर्हता प्राप्त करेगी और बिहार राज्य सीनियर पुरुष लीग की विजेता 2025-26 सत्र में आई-लीग तृतीय डिवीजन के लिए अर्हता प्राप्त करेगी।
बिहार फुटबॉल संघ के सचिव और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के कार्यकारी सदस्य इम्तियाज हुसैन ने बताया कि इस लीग प्रतियोगिता से बिहार में एक बार फिर से फुटबॉल का माहौल बनेगा इन प्रतिष्ठित लीग में भाग ले रही सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं।