पटना। राजधानी पटना से 25 किलोमीटर की दूरी पर बनने वाले जेके इंटरनेशनल स्टेडियम सह Sports Mall का पहला व्यू सामने आया है। इस स्टेडियम का शिलान्यास 12 दिसंबर को पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर सह बीसीसीआई के पूर्व जीएम ऑपरेशन सबा करीम करेंगे।
यह स्टेडियम भारत का सबसे अधिक दर्शक क्षमता वाला पहला प्राइवेट क्रिकेट स्टेडियम होगा जहां एक साथ लगभग 30 हजार दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
जूनियर ओर रणजी क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले बिहारी खिलाड़ियों के लिए यह स्टेडियम काफी मददगार होगा, क्योंकिबिहारी युवा जब भी बाहरी मैदानों में क्रिकेट में शामिल होते हैं तो वह टर्फ पिच पर टिक नहीं पाते क्योंकि उनके पास टर्फ विकेट का अनुभव नहीं होता। अब इन युवाओं की परेशानी का हल निकल चुका है। क्योंकि इन युवाओं को जेके स्टेडियम में ही टर्फ पिच पर खेलने का अनुभव हो जाएगा। जेके स्पोर्ट्स मॉल 11 फ्लोर का होगा। Sports Mall में लोकल से लेकर ब्रांडेड कंपनियों के सामान मिलेंगे।