मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में एमडीसीए ब्लू ने सुस्ता क्रिकेट कलब को 3 विकेट से हराया।
सुस्ता क्रिकेट क्लब ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खो कर 20.4 ओवर में 88 रन बनाये। रितुरा ने15, अनुज 10,अंकित ने10 रनों का योगदान दिया। म़ो आमीर ने 4, सुमन ने 3, राहुल ने 2 विकेट लिए।
लक्षय का पीछा करते हुए एमडीसीए ब्लू ने 22.2 ओवर मे जीत हासिल कर लिया। सिकंदर ने 14, रौशन ने 13, अंकित ने 12 रनों का योगदान दिया। नीरज ने 2, अनुज ने 2, रौशन एवं किशन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। मैन आफ द मैच म़ो आमिर को दिया गया।
भागलपुर जिला क्रिकेट लीग में राकेश काजू ने जमाया शतक
भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर जिला ‘बी’ डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को टी.एन.बी. शिवपुनम ने साई क्रिकेट क्लब नारायणपुर को 169 रनों से पराजित कर दिया।
टॉस जीतकर टी.एन.बी. शिवपुनम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 267 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। राकेश काजू ने 75 गेंदों में 141 रनों की शतकीय पारी खेली। राकेश ने 16 चौके और 4 छक्के लगाए। रंजीत ने 54 रनों की पारी खेली। प्रेम ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया। मुकेश, सैयद अली, अभिषेक कुमार, मिलन कुमार ने क्रमश: एक-एक विकेट लिया।
268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साई क्रिकेट क्लब नारायणपुर की टीम 28.4 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी में गौतम ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए।
राजेश भारती ने 5.4 ओवर में दो मेडन देकर 13 रन पर चार विकेट लिये। संतोष ने 5 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये। वरुण ने 5 ओवर में दो मेडन देकर 13 पर दो विकेट झटका। नितेश ने एक विकेट लिया।
अंपायर की भूमिका धर्मजय और मेहशर ने निभाई। स्कोरर अंकित थे। सोमवार (27 जनवरी) को सुबह 9:30 बजे से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में लूसीड क्रिकेट क्लब बनाम रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।
पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में पॉयनियर सीसी विजयी
पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में पॉयनियर सीसी ने ब्लेज सीसी को 31 रन से पराजित किया।
पॉयनियर सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पॉयनियर सीसी ने 26 ओवर में सभी विकेट खोकर 135 रन बनाये। निशांत ने 24, अभिनव ने 28, आयुष्मान ने 12, हर्ष ने 12, जितेंद्र ने 12 रन बनाये। अभिषेक ने 23 रन देकर चार, प्रखर ने 25 रन देकर 3, राजवीर ने 43 रन देकर दो और आशीष ने 19 रन देकर एक विकेट चटकाये। अतिरिक्त से 39 रन बने।
जवाब में ब्लेज सीसी की टीम 24.5 ओवर में 104 रनों पर ऑल आउट हो गई। इशांत ने 27, अम्यूदय ने 13, प्रखर ने 12 रन बनाये। हर्ष ने 30 रन देकर चार, पिंटू ने 20 रन देकर तीन, अभिनव ने 18 रन देकर एक विकेट चटकाये। अतिरिक्त से 30 रन बने। दो खिलाड़ी रन आउट हुआ।