पटना, 13 दिसंबर। विजय मर्चेंट ट्रॉफी Vijay Merchant Trophy अंडर-16 मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट प्लेट ग्रुप के मुकाबले में बिहार के सिक्किम को पारी व 101 रन से हराया। इस जीत से बिहार को 7 अंक मिलेंगे। बिहार का अगला मुकाबला 17 दिसंबर से मिजोरम के खिलाफ खेला जायेगा।
कटक के एमजीएम स्कूल के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में सिक्किम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 134 रन और दूसरी पारी में 40.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 85 रन बनाये। बिहार ने अपनी पहली पारी में 74.1 ओवर में 8 विकेट पर 320 रन बना कर अपनी पारी घोषित की।

बिहार की ओर से बैटिंग में अनिमेष राज (107 रन) और सत्यम राज (101 रन) के शतक जमाया। इसके अलावा आशीष गुप्ता ने 44, प्रीतम राज ने 38 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी में बिहार की ओर से सिक्किम की पहली पारी में कप्तान प्रीतम राज ने 5 विकेट चटकाये जबकि दूसरी पारी में आर्यन पटेल और मोहित कुमार जलवा रहा। दोनों 3-3 विकेट अपने नाम किया। अभिजीत सिंह ने 2 विकेट हासिल किये। अनिमेष राज और ओंकार कुमार को 1-1 विकेट मिला।
सिक्किम की ओर से सुमन ने पहली पारी में 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में साहिल ने 13, यूवेल ने 21 और साजिद अली ने 16 रन बनाये।
