पटना, 19 दिसंबर। विजय मर्चेंट ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मुकाबले में बिहार ने मिजोरम को पारी व 356 रन के भारी अंतर से पराजित किया। इस जीत से बिहार को पूरे 7 अंक हासिल हुए हैं और वह अंक तालिका में 17 अंक के साथ टॉप पर आ गया है। बिहार का अगला मुकाबला 22 दिसंबर से नागालैंड के खिलाफ खेला जायेगा।
कटक में चल रहे इस मुकाबले में मिजोरम ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 34 और दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 125 रन बनाये। बिहार ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 515 रन बना कर घोषित कर दी थी।
खेल के तीसरे दिन मिजोरम ने दूसरे दिन के 5 विकेट पर 85 रन से आगे खेलना शुरू किया और 40 रन जोड़ कर शेष 5 बैटर पवेलियन लौट गए। दूसरी पारी में मिजोरम की ओर से यशवंत ने 13, जोएल ने 26, दुहसाका ने 14,छुआंकिमा ने 35, लावमा ने 12 रन बनाये।

बिहार की ओर से मोहित कुमार ने 53 रन देकर 4, राज कमल ने 30 रन देकर 3, भास्कर आनंद ने 12 रन देकर 1, प्रीतम राज ने 8 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
इस मैच में बिहार की ओर से गेंदबाजी में सत्यम राज ने पहली पारी में 5, मोहित ने 3 और आर्यन पटेल ने 1 विकेट चटकाये थे।
बैटिंग में बिहार के अनमोल कुमार का जलवा रहा। उन्होंने अपने पहले मैच में नाबाद 201 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा प्रीतम राज ने 86, राजवीर आर शर्मा ने 76, इशु कुमार ने 48, राज कमल ने 69 रन बना कर अपना जलवा बिखेरा था।
