28 C
Patna
Sunday, October 20, 2024

उद्यमी बने तीन क्रिकेटरों के प्रोडक्ट लांचिंग समारोह से गरमाया बिहार क्रिकेट जगत का पारा

पटना। राजधानी के ऑर ब्लॉक दरोगा प्रसाद राय पथ स्थित दरोगा राय मेमोरियल हॉल में उद्यमी बने तीन क्रिकेटरों संजय कुमार, रुपक कुमार और प्रतीक कुमार की एसआर इंटरप्राइजेज कंपनी के प्रोडक्ट PRS22 ब्रांड के लांचिंग समारोह में बिहार क्रिकेट जगत के दिग्गज हस्तियों के मिलन से बिहार क्रिकेट जगत का पारा गरम हो गया।

इस लांचिंग समारोह में बिहार क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सह सीएसी चेयरमैन अजय नारायण शर्मा और बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार के बीच काफी देर गुफ्तगू हुई। इस हॉल में मौजूद क्रिकेटरों व क्रिकेट जगत से जुड़े लोग यही कहते नजर आये है कि आने वाले दिनों में बिहार क्रिकेट जगत में कुछ बड़ा विस्फोट हो सकता है। लोगों का कहना था कि आज कल अजय नारायण शर्मा में अध्यक्ष खेमे से नाराज चल रहे हैं। दिलीप सिंह तो तटस्थ हैं। उनका कद्र अध्यक्ष और सचिव दोनों खेमों में बराबर होता है। लोग का कहना था कि आपने उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, अजय नारायण शर्मा जी का भाषण नहीं सुना। अध्यक्ष कहते हैं कि सचिव को बर्खास्त कर दिया है पर उसे खेमे के लोगों ने उन्हें बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार कह ही संबोधित किया। किसी ने यह कहा बर्खास्त सचिव, इसीलिए कोई बड़ी प्लानिंग चल रही है। लोग तो यह भी कहते नजर आये कि क्या अध्यक्ष महोदय दिलीप सिंह से पूछ सकते हैं कि आपने संजय कुमार को बिहार क्रिकेट संघ का सचिव कहकर क्यों संबोधित किया।

हालांकि दिलीप सिंह, अजय नारायण शर्मा सभा स्थल पर पहले पहुंच गए और दोनों एक साथ बैठे हुए थे। सचिव संजय कुमार बाद वे आए और वे दूसरे साइड बैठ गए। दिलीप सिंह ने फिर उन्हें अपने पास बुलाया। काफी देर तक इन तीनों के अलावा बीसीए लीगल कमेटी के चेयरमैन जगन्नाथ सिंह के बीच गुफ्तगू हुई और हॉल का माहौल गरम होता चला गया। इस दौरान बिहार क्रिकेट जगत की एक दिग्गज हस्ती सह ज्योतिष सुनील रोहित ने अपनी बात पूरे जोर शोर से रखी। हालांकि इन सबों ने अपने उद्बोधन में केवल इस प्रोडक्ट की लांचिंग की ही बात की। गौरतलब है कि संजय कुमार, रुपक कुमार और प्रतीक कुमार ने एसआर इंटरप्राइजेज के नाम से स्पोट्र्स, गुड्स, स्पोट्र्स ड्रेस और स्कूल यूनिफार्म बनाने वाली कंपनी बनाई है और इस कंपनी के प्रोडक्ट PRS22 की लांचिंग थी। लांचिंग के अवसर पर कई सीनियर क्रिकेटर, क्रिकेट कोच, क्रिकेट आयोजक और खेल प्रेमी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights