19 C
Patna
Sunday, December 15, 2024

बिहार क्रिकेट जगत को मिली बड़ी सौगात, बिदुपुर के अंधवार में एक नये क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन

हाजीपुर, 15 दिसंबर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ और बिहार क्रिकेट एकेडमी  के संयुक्त प्रयास से वैशाली समेत पूरे बिहार के खिलाड़ियों के लिए बना अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित मैदान आज वैशाली के बिदुपुर अँधवार में शुरू हो गयाl  

इस क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन पूर्व सांसद रामा सिंह साथ अजय निषाद, भाजपा नेता अरविंद राय, वैशाली जिला क्रिकेट संघ चेयरमैन विजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

उद्घाटन के संबोधन में रामा सिंह ने कहा कि जिले में मैदान होना खिलाड़ियों के लिए बहुत ही आवश्यक है और इसमें जितना भी सहयोग हमसे हो पाएगा उतना करेंगे। तत्काल में खिलाड़ियों के बैठने के लिए एक पवेलियन की व्यवस्था हमारी तरफ से की जाएगी।

वहीं पूर्व सांसद अजय निषाद ने कहा है कि मैदान होने से हमारे जिले खिलाड़ियों का विकास होगा और खिलाडी राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम ऊंचा करेंगे तथा जिले का नाम ही ऊंचा होगा। इसमें जैसे भी हमसे सहयोग होगा हम उसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे। खिलाड़ियों की समस्या को लेकर जो भी परेशानी है जिला संघ को हम पूरी मदद करेंगे।

उद्घाटनकर्ता अरविंद राय ने कहा है कि जो भी खिलाड़ियों को दिक्कत हो वह हमसे आकर मिले और उनकी दिक्कत से दूर करेंगे। जिले के खिलाड़ियों के लिए हम लोग हमेशा तैयार है। इस उद्घाटन में हजारों खेल प्रेमी सम्मिलित हुए जबकि बिहार क्रिकेट एकेडमी और वैशाली जिला क्रिकेट संघ संयुक्त रुप से इस खेल मैदान को बनवाया है जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं के साथ खिलाड़ियों को प्रशिक्षण तथा मैच खेलने का अवसर प्रदान किया जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights