पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले वीमेंस अंडर19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम की तैयारियों के लिए कैंप का आयोजन समस्तीपुर में करेगा। खिलाड़ियों को 29 नवंबर को समस्तीपुर के पटेल मैदान में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। इस कैंप के लिए 35 प्लेयरों की लिस्ट जारी की गई है।
प्लेयरों का लिस्ट इस प्रकार है
हर्षिता भारद्वाज
अर्पणा कुमारी
आर्य सेठ
सोनी कुमारी
श्रुति गुप्ता
स्वर्णिमा चक्रवर्ती
वैदेही यादव
ममता कुमारी
यशिता सिंह
सपना कुमारी
अंशिका राज
खुशी कुमारी
नंदिनी सिंह
शिखा अर्जुन कुमारी
आंचल कुमारी
अंजलि कुमारी
कुमारी निष्ठा
ऐन्द्री रानी
कोमल कुमारी
गीतांजलि अनिल रानी
रूपा कुमारी
नूतन दिनेश सिंह
ममता कुमारी पटेल
सोनी कुमारी सिंह
सिमरन कुमारी
प्रिया कुमारी सिंह
खुशी गुप्ता
श्रेया कुमारी
सुहानी कुमारी
हंसु राज
बेबी रोजी
दीपांजलि रानी
सरिता कुमारी
तान्या राज
निशा भारती