पटना। बिहार अंडर-19 टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज सरमन निगरोध का चयन अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी मैच के लिए सेलेक्शन किया गया है। चैलेंजर ट्रॉफी के मुकाबले अहमदाबाद में खेला जायेगा। सरमन निगरोध का चयन इंडिया ई के लिए किया गया है। कुल छह टीमें चैलेंजर ट्रॉफी में खेलेंगी।
पिछले दिनों चंडीगढ़ में वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार टीम के कप्तान सरमन निगरोध ने पांच मैचों में सर्वाधिक 170 रन बनाए तथा विकेटकीपर के तौर पर 10 डिस्मिसल्स किए इन्होंने अपने ग्रुप में बल्लेबाज के तौर पर छठे स्थान तथा विकेटकीपर के रूप में पहले स्थान पर रन बनाने थे। डिस्मिसल के मामले में रहे सरमन निगरोध विकेटकीपर बल्लेबाजों की श्रेणी में पूरे टूर्नामेंट में लीग फेज तक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सर्वाधिक रन बनाए।

