Sunday, August 3, 2025
Home Slider बिहार क्रिकेट टीम@ चेन्नई : जूम ऐप के जरिए खिलाड़ियों को दी गई फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग

बिहार क्रिकेट टीम@ चेन्नई : जूम ऐप के जरिए खिलाड़ियों को दी गई फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचीं बिहार टीम शनिवार का दिन होटल के अंदर बितायी। शनिवार को पूरी टीम समेत सारे सपोर्टिंग स्टॉफ का कोविड-19 का टेस्ट हुआ।
शाम को टीम के सहायक सहायक प्रमोद कुमार, फीजियो डॉ अभिषेक कुमार, ट्रेनर गोपाल कुमार ने जूम एप के जरिए खिलाड़ियों को फिजिकल फिटनेस कराया। साथ में योगा की भी ट्रेनिंग दी गई। टीम को छह जनवरी तक अपने होटल के अंदर बिताना होगा। छह जनवरी को आखिरी कोविड-19 का टेस्ट होगा। दूसरा कोविड-19 का टेस्ट चार जनवरी को होगा। आठ जनवरी से टीमों को प्रैक्टिस की सुविधा प्रदान की जायेगी।
बिहार टीम चेन्नई में क्राउन प्लाजा होटल में ठहरेगी। यह होटल अडयार पार्क के पास है। होटल में सभी खिलाड़ियोंको सिंगल शेयरिंग रूम दिया जायेगा। सभी खिलाड़ी वहां बायो बबल के अंदर रहेंगे और उन्हें बीसीसीआई द्वारा कोविड-19 को लेकर बनाये गए नियमों का अक्षरश: पालन करना होगा।
इसके अलावा मेघालय, मणिपुर और मिजोरम टीम को लीला प्लेस जबकि नागालैंड, अरुणाचलप्रदेश और सिक्किम टीम को नोटवेल होटल में ठहराया जायेगा।
बिहार टीम आशुतोष अमन की कप्तानी में वहां खेलने गई है। टीम के साथ चयनकर्ता प्रमुख आमिर हाशमी भी गए हैं।


टीम इस प्रकार है
1.आशुतोष अमन (कप्तान)
2.बाबुल कुमार (उपकप्तान)
3.शशीम राठौर
4.यशस्वी रिषभ
5.मंगल महरौर
6.मोहम्मद रहमतुल्लाह
7.सचिन कुमार सिंह
8.शकीबुल गणि
9.आकाश राज
10.विभूति भास्कर
11.हर्ष राज
12.विकास रंजन (विकेटकीपर)
13.विकास यादव (विकेटकीपर)
14.राहुल कुमार
15.आमोद यादव
16.मोहित कुमार
17.अनुज राज
18.समर कादरी
19.अपूर्वा आनंद
20.सूरज कुमार कश्यप
21.शशि आनंद
22. विकास पटेल

कोच-तारिकुर रहमान
सहायक कोच-प्रमोद कुमार
फीजियो : कुमार अभिषेक
ट्रेनर-गोपाल कुमार
वीए कम लाइजन-अजीत कुमार चंदन
मैनेजर-आनंद कुमार मिश्रा
फीजियसन-स्थानीय तौर पर नियुक्त होगा

गौरतलब है कि कोविड-19 के काल में हो रहे इस टूर्नामेंट में बिहार को प्लेट ग्रुप में रखा गया है। प्लेट ग्रुप की टीमों बिहार के साथ चंडीगढ़, मेघालय, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, अरुणाचलप्रदेश को रखा गया है। बिहार का पहला मैच टी-1 मुरुगप्पा ग्राउंड (TI-Murugappa Ground) पर 12 बजे से 11 जनवरी को खेला जायेगा।

बिहार के मैचों के कार्यक्रम
11 जनवरी, 2021 : बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश
13 जनवरी : बिहार बनाम सिक्किम
15 जनवरी : मेघालय बनाम बिहार
17 जनवरी : बिहार बनाम मणिपुर
19 जनवरी : बिहार बनाम मिजोरम
इस शेड्यूल में बिहार के अभी दो मैच और जुड़ेंगे।

This image has an empty alt attribute; its file name is Reflex-Cricket-Academy-5-1024x522.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is adv-3.jpeg
अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights