पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और एलीट Sports के तत्वावधान में भव्य तरीके आयोजित हो रही बिहार क्रिकेट लीग में काफी कुछ नया दिखने को मिलेगा। बिहार की अपनी पहली कोई लीग या आयोजन होगा जो पूरी तरीके से प्रोफेशनल होगा। प्रोफेशनल होने का मतलब है कि प्रोफेशनल एप्रोच का होना। तो आइए जानते हैं कि क्या खास है इस लीग में
- इस लीग की अपनी बेवसाइट है जिस पर आपको इससे संबंधित सारी जानकारियां मिल जायेंगी। अभी पूरी तरह से अपडेट नहीं है पर इस काम जारी है। आप इसकी वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। साथ ही सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लीग से अपडेट आपको मिलते रहेंगे।

2. लीग की अपनी वेबसाइट के साथ-साथ इसकी पांच फ्रेंचाइजी टीमों के अपनी-अपनी वेबसाइट है जिस पर टीमों की सारी जानकारियां आपको मिलेंगी। साथ ही सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लीग से अपडेट आपको मिलते रहेंगे। वर्तमान समय में अंगिका एवेंजर्स की वेबसाइट सबसे ज्यादा अपडेट दिख रही है। टीम के साथ-साथ सहयोगी स्टाफ के नाम इस पर नजर आ रहे हैं। पटना पायलट्स की वेबसाइट पर प्लेयरों का डिटेल तो है पर सहयोगी स्टॉफ का नाम नहीं है। दरभंगा डायमंड्स का वेबपोर्टल अभी लांच नहीं हुआ है जबकि गया ग्लैडिटर्स की वेबसाइट पर काम जारी है।
3.टीम का अपना सांग है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इसके पहले राज्य में आयोजित हुई क्रिकेट लीग में टीम के पर्सनल सांग सुनने को मिले हैं। अंगिका एवेंजर्स के पेज पर आपको टीम सांग सुनने को मिल जायेगा।

4. हर टीम का एक मेंटर होगा जो पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर होंगे। अंगिका एवेंजर्स के मेंटर वेंकटेश प्रसाद हैं। बेंगलुरु वुल्स के मेंटर रुद्र प्रताप सिंह, दरभंगा डायमंड्स के मेंटर सनथ जयसूर्या, गया ग्लैडिटर्स के मेंटर तिलकरत्ने दिलशान, पटना पायलट्स के मेंटर डैनी मॉरिसन हैं।
5. यों तो बिहार में हुए कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का सीधा प्रसारण दूरदर्शन या अन्य चैनल पर आपने देखा होगा। बिहार में आयोजित थ्रोबॉल, टेनीकाइट खेलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सभी मैचों का सीधा प्रसारण डीडी स्पोट्र्स पर हुआ है। इसके अलावा कई अन्य राष्ट्रीय व लोकल प्रतियोगिता के मैचों का प्रसारण दूरदर्शन पर हुआ है। बिहार की पहली प्रतियोगिता होगी जिसके मैचों का सीधा प्रसारण टीवी पर होगा।
6. लोकल खिलाड़ियों के साथ-साथ लोकल क्रिकेट दिग्गजों में वर्चस्व की जंग होगी। इसका कारण यह है कि हर टीम के साथ बिहार के पूर्व क्रिकेट दिग्गज जुड़े हुए हैं।
7. मैचों का लाइव स्कोर आपको क्रिकहीरोज पर दिखाई पड़ेगा।

