बेतिया/सीतामढ़ी। पश्चिमी चंपारण क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग में रैनबो क्रिकेट क्लब ने स्पोट्र्स क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से पराजित किया।
►सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में आरओएस की टीम जीती।
►जमुई जिला क्रिकेट लीग में शांति देवी क्रिकेट क्लब जमुई ने अलीगंज क्रिकेट क्लब द्वित्तीय को 44 रनों से हरा दिया।
►कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित रंजन यादव स्मृति जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में फ्रेंड्स एकेडमी ने गेड़बाड़ी की टीम को 90 रन से पराजित किया।
►जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग में अपने-अपने मैच जीत कर स्टार सीसी और राइजिंग स्टार ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
►मुजफ्फरपुर जिला ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के अहम मुकाबले में एसआरजे सुपर किंग ने अनमोल क्रिकेट एकेडमी को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराकर वापसी की।
►अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29वीं अररिया जिला क्रिकेट लीग भागीरथी गंगा ट्रॉफी के तीसरे सुपर लीग में एक नया रिकॉर्ड बना। इसमें दोनों टीमों की ओर से एक-एक खिलाड़ी शतक जड़ा जिसमें ब्रेजा ब्लास्टर के जयलाल मुर्मु (नाबाद 126 रन) और नरपतगंज सीसी के आलोक विराजी (नाबाद 110 रन)। जयलाल का शतक काम आया और आलोक विराजी का बेकार चला गया।
►वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित डॉ एचएन गुप्ता स्मृति वैशाली जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में केयर क्रिकेट क्लब ने बीसीए रेड को एक विकेट से हराया।
► सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल सीनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब सहरसा ने एन आई सी सी सिटानाबाद को 8 विकेट से पराजित किया।
स्पोट्र्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 23.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 75 रन बनाये। सौरभ श्रीवास्तव ने 18, सूरज कुमार ने 13 रन बनाये। विजय शर्मा ने 32 रन देकर तीन और कैसर जमाल ने 5 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में रैनबो क्रिकेट क्लब ने 16 ओवर में पांच विकेट पर 76 रन बना कर मैच जीत लिया। आदर्श ने 25 और कैसर जमाल ने 17 रन बनाये। गौतम शर्मा ने 17 रन देकर 3 और तारिक ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये। कैसर जमाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
आरओएस की टीम जीती
सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग आरओएस ने भूतही की टीम को 9 रनों से हराया।
आरओएस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुण के 40 रनों की मदद से 30 ओवर में 149 रन बनाये। हेमंत ने 3 विकेट लिये। जवाब में भूतही की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए हेमंत ने 62 रनों की बदौलत 29.3 ओवर में ऑल आउट हो गई। रौशन ने तीन विकेट चटकाये।
शांति देवी क्रिकेट क्लब 44 रनों से जीता
जमुई। गुरूवार को स्थानीय एसकेएस स्टेडियम में जमुई जिला क्रिकेट संघ के तत्ववाधान में खेली जा रही जिला क्रिकेट लीग के तहत खेले गए क्वालिफायर मैच में शांति देवी जमुई ने अलीगंज क्रिकेट क्लब द्वित्तीय को एकतरफा मुकाबले में 44 रनों से हरा दिया।
आज टॉस अलीगंज ने जीता ओर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। उसका यह निर्णय उस समय सही लगा जब शांति देवी की टीम 157 रन बनाकर आल आउट हो गयी। अमन ने 33 रन, सोनु ने 32 रन बनाये। राजीव रंजन ने 29 रन देकर 5 विकेट व जीतेन्द्र ने 23 रन देकर 4 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अलीगंज की टीम को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे और उसकी पूरी टीम 26.5 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शशि ने 22 रन व जीतेन्द्र ने 18 रन बनाए। अंकुश ने 14 रन देकर 3 विकेट व अमित ने 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। मैच में अंपायर धर्मराज व शौरभ थे जबकि स्कोरर का काम सुमन कुमार ने किया।
कटिहार क्रिकेट लीग में फ्रेंड्स एकेडमी की टीम जीती
कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित रंजन यादव स्मृति जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में फ्रेंड्स एकेडमी ने गेड़बाड़ी की टीम को 90 रन से पराजित किया।
ग्रुप बी के इस मैच का डायमंड एकादश के कप्तान नीरज सिंह ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए साहिल रज़ा ने इस सत्र की पहले हैट्रिक लेकर शुरुआती 3 झटके लगा दिए। उन्होंने अभिषेक आदित्य, विजय थापा, और अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन वापस लौटा दिया। इसके बाद चौथे विकेट के लिए हजरत अली और राजा कुमार के बीच हुए महत्वपूर्ण 108 रन की साझेदारी ने फ्रेंड्स को शुरुआती लगे झटकों से उबारा। हजरत ने शानदार 50 रन और राजा कुमार के 54 रनों की बदौलत और अंतिम ओवरों में शुभम कुणाल सिंह की ताबरतौर 24 रनों की बदौलत टीम को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया।
फ्रेंड्स की पूरी टीम निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 201 बना 202 रनों का लक्ष्य रखा। शाहिल रज़ा ने 29 रन देकर 3 विकेट, मेहताब ने 3 विकेट और आतिफ और संतोष मुनि ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
जवाब में खेलने उतरी गेड़ाबाड़ी की पूरी टीम 29.1 ओवर में 111 रन बना कर आउट हो गयी। साहिल ने 27 रन, संतोष मुनि ने 26 और रौनक ने 22 रन बनाये। शुभम कुणाल सिंह ने 3, हजरत अली,अभिषेक और प्रियांशु शेखर सिंह क्रमश: 2-2 विकेट और विकास को 1 विकेट प्राप्त हुआ।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फेंड्स एकेडमी के उभरते हुए खिलाड़ी हजरत अली को मत्वपूर्ण 50 रन और गेंदबाजी में 2 विकेट के लिए दिया गया। कल का मैच एलाइंस क्रिकेट अकादमी और इस्लामिया क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9:30 से खेला जायेगा।
शिवहर : स्टार क्रिकेट क्लब और राइजिंग स्टार सेमीफाइनल में
शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग के तीसरे और चौथे क्वार्टरफाइनल फाइनल में स्टार ने नेशनल को एवं राइजिंग स्टार ने गुरू द्रोण को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लीग का पहला सेमीफाइनल कल मिनी स्टेडियम में खेला जाएगा।
तीसरा क्वार्टरफाइनल : नेशनल क्रिकेट क्लब, डुमरी कटसरी बनाम स्टार क्रिकेट क्लब, शिवहर (मिनी स्टेडियम, शिवहर)
नेशनल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनका यह निर्णय बिल्कुल गलत साबित हुआ और स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने नेशनल की पूरी टीम 62 रनों पर ढेर हो गयी। स्टार की तरफ से अभिषेक ने 3, शिवम ने 3, अखिलेश और रौशन ने 2-2 विकेट लिए। 63 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया और सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
चौथा क्वार्टरफाइनल : राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब, शिवहर बनाम गुरू द्रोण क्रिकेट क्लब, तरियानी (नवाब हाई स्कूल मैदान)
टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने 180 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी गुरु द्रोण क्रिकेट क्लब तरियानी की पूरी टीम 100 रनों पर ऑल आउट हो गयी । इस तरह से चौथे और अंतिम क्वार्टरफाइनल में अपना मैच आसानी से जीतकर राइजिंग स्टार की टीम ने शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2019-20 के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर किया।
शिवहर जिला क्रिकेट लीग का पहला सेमीफाइनल 10 जनवरी को और दूसरा सेमीफाइनल 11 जनवरी को मिनी स्टेडियम में खेला जाएगा।
जगदीश नंदन सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित इस शिवहर जिला क्रिकेट लीग के आज के क्वार्टर फाइनल मैचों में अंपायर की भूमिका विशाल, नवनीत, जुबैर एवं रविन्द्र ने निभाई। मैच के दौरान शिवहर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रभाकर, संयुक्त सचिव कृपा शंकर पटेल, क्लब प्रतिनिधि अनिल झा, सुरेश कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
मुजफ्फरपुर : एसआरजे सुपर किंग दो विकेट से जीता
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के अहम मुकाबले में एसआरजे सुपर किंग ने अनमोल क्रिकेट एकेडमी को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराकर वापसी की। पिछले मैच में उसे डीवाइएमसीसी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
आरडीएस कॉलेज मैदान में खेले गये मैच में पहले खेलते हुये अनमोल क्रिकेट एकेडमी की टीम 24.3 ओवर में 81 रनों पर ऑल आउट हो गयी। ललन साह ने सर्वाधिक 30 रनों का योगदान दिया ।जबकि लखन ने 19 रन बनाए। किशन ने तीन, धीरज ने दो तथा नीतेश और राजा ने एक एक विकेट प्राप्त किया।
जबाब में खेलने उतरी एस आर जे किंग ने 19.3 ओवर में विजयी लक्ष्य आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। अमित 19 रन, विककी 12 रन और रूपेश ने 12 रनों का योगदान दिया।
अमित ने घातक गेंदबाजी करते हुए पाँच विकेट झटके। रवि, अमित और रूपेश ने एक एक विकेट लिया।मैच के अंपायर उदय चंद्रा और सचिन कुमार थे।
जिला क्रिकेट के सुपर लीग में दोनों पारी में लगे शतक, बना नया रिकार्ड
अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29वीं अररिया जिला क्रिकेट लीग भागीरथी गंगा ट्रॉफी के तीसरे सुपर लीग में एक नया रिकॉर्ड बना। इसमें दोनों टीमों की ओर से एक-एक खिलाड़ी शतक जड़ा जिसमें ब्रेजा ब्लास्टर के जयलाल मुर्मु (नाबाद 126 रन) और नरपतगंज सीसी के आलोक विराजी (नाबाद 110 रन)। जयलाल का शतक काम आया और आलोक विराजी का बेकार चला गया।
टॉस नरपतगंज ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान के निर्णय को सही साबित करते हुए उनके बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। आलोक विराजी ने नाबाद 110 रन की पारी खेली वही सत्य प्रकाश ने 20 रन अभिषेक मिश्रा ने 14 रन दिव्य प्रकाश ने 12 रन बनाए। मासूम रेजा ने 4 विकेट करन राय ने दो विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी ब्रेजा ब्लास्टर के बल्लेबाजों ने शुरू से ही धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखा और 33 ओवर में जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य 5 विकेट के नुकसान पर पा लिया जय लाल मुर्मू ने नाबाद 126 रन बनाए जिसमें हैट्रिक छक्का भी शामिल है। वही सरवन कुमार ने 33 रन, गौरव झा और एहतेशाम ने 16-16 रन की पारी खेली।
जिला क्रिकेट इतिहास में पहली बार दोनों पारी में नाबाद शतक जड़ा गया है यह जिला क्रिकेट लीग के लिए एक रिकॉर्ड है।
आज के मैच के निर्णायक स्टेट पैनल के अंपायर तनवीर आलम और निसार अहमद थे वही स्कोरिंग का कार्यभार अरमान ने संभाला। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, चेस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र नाथ शरण, चांद आजमी, गल्र्स आइडियल एकेडमी के निदेशक एम ए मुजीब साहब, वकार आलम, अनामी शंकर, अमित सेनगुप्ता, शादाब आलम, आनंद मोहन सिन्हा, वार्ड पार्षद सुमित सुमन, करनवीर भारत, ज्ञान मिश्रा, अभिषेक कुमार, त्रिलोचन त्रिलोक, जयप्रकाश जायसवाल आदि उपस्थित थे। कल का मुकाबला यंग मैन क्रिकेट क्लब और सैनिक वारियर्स के बीच होगा।
रोमांचक मुकाबले में केयर क्रिकेट क्लब 1 विकेट से जीता
हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित डॉ एचएन गुप्ता स्मृति वैशाली जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में केयर क्रिकेट क्लब ने बीसीए रेड को एक विकेट से हराया।
बीसीए रेड के कैप्टन अभिषेक आरव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बीसीए रेड की शुरुआत बहुत ही खराब हुई। नीतीश (23) और अभिषेक आरव (30) कुछ देर विकेट पर टिके। बाकी कोई भी मध्यक्रम के बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए। निचले क्रम में शिवम कुमार ने ताबड़तोड़ 21 रन की पारी खेली। टीम का कुल स्कोर 30 ओवर में 121 रन का स्कोर खड़ा किया। अभिषेक और रियाज को तीन-तीन विकेट रोहित और अनुराग को 1-1 विकेट विकेट मिला।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केयर क्रिकेट एकेडमी ने शुरुआत संजय (11) और अभिषेक (42) ने बढ़िया की। मिडिल ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाए पर निचले क्रम के बल्लेबाज रोहित ने 15 रनों की पारी केयर क्रिकेट एकेडमी को एक विकेट से जीत दिला दी। नीतीश और साहिल ने 3-3 , सूरज ने 2 ,अभिषेक आरव ने 1 विकेट लिये। केयर क्रिकेट क्लब के रोहित को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
सहरसा जिला क्रिकेट लीग में फ्रेंड्स इलेवन की टीम जीती
सहरसा। सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल सीनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब सहरसा ने एन आई सी सी सिटानाबाद को 8 विकेट से पराजित किया।
एनआई सीसी सिटानाबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लेते हुए सूरज के 35 रन (41 बॉल), इमरान के 18 रन (36 बॉल) एवं शहजाद के 10 रन(14 बॉल) की सहायता से 25 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 118 रनों का स्कोर खड़ा किया। अनंत ने 5 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट,अंशु ने 5 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट,पंकज ने 5 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट ,दीपक ने 5 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट तथा शंकर ने 5 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब सहरसा ने 2 विकेट के नुकसान पर मुरली मनोहर के नाबाद 59 रन(58 बॉल),शंकर के नाबाद 19 रन(35 बॉल) एवं अनिकेत के 16 रन(19 बॉल) की सहायता से 19.2 ओवर में 119 रन बनाकर जीत हासिल किया। एन आई सी सी सिटानाबाद की ओर से राजन ने 4 ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट एवं आशिष ने 5 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के निर्णायक निलेन्दु झा एवं गौरव तथा स्कोरर दीपक कुमार थे।
आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत,उपाध्यक्ष मसूद आलम,सचिव बादल कुमार,संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार,पीयूष कुमार सिंह,कुणाल चौधरी,पंकज कुमार ठाकुर,असफहान खान,असफाक खान उपस्थित थे। मैच के सफल संचालन में राजहंस, लव, नीतीश, अभिनव, प्रिंस, आयुष, विक्रम, सतीश, राजीव, दिलखुश, रौशन, पुरुष्कर, शुभम,सनोज,मनीष,नितोष,सोनू,वरुण इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।
मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग के 18 वे रोज का मैच बी एन मंडल स्टेडियम मधेपुरा मे हर्ष नव्या क्रिकेट क्लब बनाम सिंघेस्वर इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । हर्ष नव्या टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुना,पहले बल्लेवाजी करते हुए हर्ष नव्या की टीम सभी विकेट खो कर 125 रन बनाये, जिसमे आदित्य गुप्ता 50 रन, नितेश 14 रन बनाये। सिंघेस्वर इलेवन स्टार के गेंदवाज आशुतोष 05 विकेट, रोहित और बंटी , 2-2 विकेट लिये।जबाब में खेलने उतरी सिंघेस्वर इलेवन स्टार की टीम भी सभी विकेट खो कर मात्र 103 रन ही बना सकी, जिसमे नीरज 46 रन, आशुतोष 14 और बंटी 10 रन बनाये। हर्ष नव्या के गेंदबाज बिट्टू यादव 05 विकेट, बिभाष 3 विकेट लिये, इस तरह से यह मैच हर्ष नव्या 22 रन से जीत लिया। निर्णायक- मनोज जी और मोहन जी,स्कोरर- अमन थे ।
मौके पर- जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष -भारत भूषण,सचिव- अमित कुमार आनंद , जिला क्रिकेट संघ के लीग संयोजक- संजीव कुमार बंटू जी, चयन कर्ता हरेराम कामती,मधेपुरा सुपर किंग्स सीरीज के सचिव- राजेश यादव, लायन जिम के निदेशक बमबम यादव ,अजहर,सुमित ,संतोष जी,, एवम समस्त खिलाड़ी गण मौजूद थे।सचिव अमित कुमार आनन्द ने बताया कि 10-01-2020 को टी पी कॉलेज के मैदान पर मधेपुरा फाइटर क्रिकेट क्लब बनाम विजय विजेता क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।वही बी एन मंडल स्टेडियम में बी एन मंडल स्पोट्र्स एकेडमी मधेपुरा बनाम मधेपुरा सुपर किंग्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा ।