पटना। बिहार क्रिकेट संघ की आपात बैठक कल होने वाली है। यह बैठक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने पटना स्थित अपने निजी आवास पर बुलाई है और इसकी सूचना अध्यक्ष ने खुद इंटरनल व्हाटशएप ग्रुप में डाली है।
इस सूचना में कहा गया है सम्मानित जिला क्रिकेट संघों के पदाधिकारीगण से निवेदन है कि बिहार क्रिकेट संघ की वर्तमान परिस्थिति पर एक परिचर्चा की अत्यंत आवश्यकता महसूस की जा रही है।
बिहार क्रिकेट संघ में उत्पन्न विभिन्न विकट परिस्थितियों पर विचार-विमर्श हेतु आप की उपस्थिति अत्यंत अनिवार्य है। अतः आप सभी से आग्रह है कि दिनांक 17 फरवरी 2021 को मेरे निज आवास पर दोपहर के 1:00 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का कष्ट करें।