पटना। बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के निर्देश पर आगामी 25 सितंबर को बिहार क्रिकेट संघ की आम सभा आमी 25 सितंबर को पटना में होटल रिपब्लिक के सभागार में दिन के 1:00 बजे से आहूत की गई है।
जिसमें निम्नलिखित विषयों पर चर्चा होगी:
1. विगत विशेष आम सभा/आम सभा में लिए गए निर्णय पर विचार एवं संपुष्टि।
2. बिहार क्रिकेट संघ के सोसाइटीज एक्ट 1860 के प्रावधानों के तहत वांछित संशोधनों के लिए आवश्यक निर्देशों पर विचार एवं संपुष्टि।
3. बिहार क्रिकेट संघ के मानद आचरण पदाधिकारी (एथिक्स ऑफिसर) एवं माननीय लोकपाल महोदय के रिपोर्ट एवं दिशा निर्देशों का अंगीकरण एवं कार्रवाई पर विचार।
4. अन्यान्य विषय, अध्यक्ष की अनुमति से
सभा में उपस्थिति के लिए अपने जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों द्वारा सर्व सम्मत या बहुमत से अधिकृत व्यक्ति के नाम का अग्रसारण/ सिफारिश पत्र साथ में लाना आवश्यक होगा।
भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा कोरोना महामारी के संदर्भ में दिशानिर्देशों का अक्षरश: पालन करते हुए सभा की सभी कार्यवाही संपादित की जाएगी।