पटना। दीपेश गुप्ता (45 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में मिथिला क्रिकेट एकेडमी दरभंगा को एक विकेट से पराजित किया।
टॉस मिथिला क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए मिथिला क्रिकेट एकेडमी ने 35 ओवर में दस विकेट खोकर 150 रन बनाये। मिथिला क्रिकेट एकेडमी की ओर से किसलय ने 66 रन की पारी खेली।
जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी दीपेश गुप्ता के 45 रन की मदद से मैच को एक विकेट से जीत लिया। मिथिला क्रिकेट एकेडमी की ओर किसलय ने दो विकेट चटकाये। किसलय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। किसलय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी रवि कुमार ने प्रदान किया। इस मौके पर बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के कोच जीशान बिन वासी और मिथिला क्रिकेट एकेडमी के कोच साजिद मौजूद थे।





