पटना, 4 जनवरी। गुरुवार को खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी को 1 विकेट से पराजित किया। इस मैच में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की ओर से अतुल ने 44 रन देकर 3 विकेट चटकाये। बैटिंग में दीपेश ने 39, उत्सव ने 31 और रिषभ रंजन ने 67 रन की पारी खेली। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से पवन कुमार राय ने 53 रन बनाये।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी : 34.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 214 रन उत्तम 17, सुभाष 22, पवन कुमार राय 53, पार्थ 17, प्रियांशु 16, मनिकांत 29,अतुल 3/44, आयुष 2/28, आरव 1/48, दीपेश 1/9, रिषभ रंजन 1/31, उत्सव 1/1
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 215 रन, दीपेश 39, उत्सव 31, रिषभ रंजन 67, राहुल 14, प्रशांत 28, मनिकांत 2/45, मनीष 2/21, प्रियांशु 2/40, दिवाकर 1/32, प्रियांशु यादव 1/26

