पटना, 17 दिसंबर। संपतचक स्थित लॉ मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल परिसर में चलने वाली बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने एसपीएस सीसी को 1 विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के प्रिंस गुप्ता को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस एसपीएस सीसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाये। जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.3 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
एसपीएससीसी : 25 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन, रणवीर कुमार 17, लक्की राज 21, स्पर्श 17, शृनिक 11, साहिल 42, वैभव नाबाद 12, अतिरिक्त 41,आयुष वर्मा 1/38, मुन्ना कुमार 1/9, उमंग राज 1/8, प्रिंस गुप्ता 3/13
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 19.3 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन, हर्षित राज 27, उमंग राज 23, नेहाल राज 50, अतिरिक्त 37, साहिल 2/25,बिपिन 2/37, अनिमेष 5/24,
