पटना। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक की मेजबानी में खेले जा रहे विपुल कुमार जेनेक्स चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ए ने जेनेक्स पटना सी टीम को 104 रन से पराजित किया। विजेता टीम के पंकज कुमार (11 रन, पांच विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए साहिल गौतम के 51 रन की मदद से 35 ओवर में 8 विकेट पर 225 रन बनाये। अतिरिक्त से 54 रन बने। जवाब में जेनेक्स सी की टीम 27.3 ओवर में 121 रन बना कर ऑल आउट हो गई। बिहार कैम्ब्रिज सीए के पंकज कुमार ने 21 रन देकर पांच विकेट चटकाये और मैन ऑफ द मैच बने।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 35 ओवर में 8 विकेट पर 225 रन, साहिल गौतम 51,दीपेश गुप्ता 32,मोहम्मद तौफिक 22,अर्जुन सिंह 25, पंकज कुमार 11, शिवम सिंह नाबाद 15, अतिरिक्त 54, आदर्शन 1/28,विवेक 1/40,मुकेश 2/58,क्वाश 2/23,रिषि रत्न 1/17
जेनेक्स सी : 27.3 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट रिषि रत्न 25,रवि कुमार 45, युवराज झा 10,अतिरिक्त 17, पंकज कुमार 5/21,दीपेश गुप्ता 2/30, शिवम सिंह 1/25, अर्जुन सिंह 1/22


