पटना। भोपाल (मध्यप्रदेश) में चल रही दूसरी पीटो सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी बिहार पुरुष टीम को मिश्रित सफलता मिली है। दूसरे दिन के मुकाबले में बिहार ने उत्तरप्रदेश को 42-36 से हराया जबकि दिल्ली के खिलाफ बिहार को 46-25 से मात मिली।
पहले दिन बिहार ने छत्तीसगढ़ को 48-37 से हराया था जबकि मध्यप्रदेश के खिलाफ बिहार को 54-77 की हार मिली थी। बिहार टीम आशुतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में वहां खेलने गई है।
बिहार टीम की मिश्रित सफलता पर बिहार पीटो संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश, संयुक्त सचिव कार्तिक मेहता, समाजसेवी राजेश कुमार डब्लू, बीएससी कोचिंग के निदेशक उदेश प्रसाद, गोहर मल्लिक (चेयरमैन, मानवाधिकार आयोग) एवं डॉ राहुल राज (प्रखंड प्रमुख, रिविलगंज सारण), संघ के सचिव राज कुमार सिंह ने बधाई दी।
ये हैं टीम में शामिल
आशुतोष कुमार तिवारी (कप्तान), नूर मोहम्मद अंसारी (उपकप्तान), प्रीतम कुमार तिवारी, कर्मवीर कुमार, नीतेश कुमार सिंह, आदित्य राज, विश्वजीत कुमार, अंकित राज, कुमार गौरव, अंकित दूबे, मो आरिफ, वैभव कुमार, इंदल कुमार, राजा कुमार। कोच-सोनू कुमार सिंह, मैनेजर-संतोष कुमार ओझा।