पटना, 21 अगस्त। कप्तान रिंकी कुमारी चौहान और रंजना कुमारी के 8-8 गोलों की बदौलत बिहार ने सब जूनियर बालिका राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनिशप टियर-1 के अपने पहले मैच में पंजाब को 20-0 से रौंद डाला।
असम के बापूजी स्टेडियम, मरियानी में चल रहे सब जूनियर बालिका राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनिशप टियर-1 के ग्रुप डी के इस मुकाबले में बिहार की बेटियों ने ऐसा धमाल मचाया कि दर्शको देखते रह गए। एक गोल के गम से पंजाब उबरे नहीं दूसरा और ऐसा करते हुए पूरे 20 दाग डाले। हाफ टाइम तक बिहार की टीम 8-0 से आगे थी। दूसरे हाफ एक दर्जन गोल हुए। गोल करने की शुरुआत खेल के 8वें में पिंकी कुमारी ने की जिसका अंत 90+1वें मिनट में रिंकी कुमारी चौहान ने किया।
रिंकी कुमारी चौहान और रंजना कुमारी का जलवा
बिहार की जीत की हीरो रही रिंकी कुमारी चौहान, जिन्होंने अकेले 8 गोल दागे (15वें, 23वें, 29वें, 36वें, 46वें, 54वें, 88वें, 90+1वें)। वहीं कप्तान रंजना कुमारी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 गोल (56वें, 61वें, 67वें, 73वें, 74वें, 83वें, 84वें, 90वें मिनट) अपने नाम किए।
इसके अलावा मानवी कुमारी (11वें मिनट), पिंकी कुमारी (8वें, 26वें मिनट) और रितिका कुमारी (45+3वें ) ने भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
पंजाब की टीम पूरी तरह धराशायी
पंजाब की टीम पूरे मैच में बिखरी हुई नजर आई। डिफेंस बार-बार टूटता रहा और गोलकीपर भी बिहार की लगातार अटैकिंग मूव्स को रोकने में नाकाम रही।
दूसरी ओर बिहार ने हर पोज़िशन पर दबदबा बनाए रखा। मिडफील्ड से लेकर स्ट्राइकिंग ज़ोन तक खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल दिखाया।
दर्शकों को मिला गोलों का महापर्व
करीब हजारों की संख्या में मैच देखनने आये दर्शक इस ऐतिहासिक मुकाबले के गवाह बने।
मुकाबले की मुख्य झलकियां
मैच डेट: 21 अगस्त 2025, सुबह 9 बजे
वेन्यू: बापूजी स्टेडियम, मरियानी
फाइनल स्कोर: बिहार 20 – 0 पंजाब
स्टार परफ़ॉर्मर: रिंकी कुमारी चौहान (8 गोल), रंजना कुमारी (8 गोल)