पटना। 71वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के पूर्व क्षेत्र क्वालीफाइंग राउंड में हिस्सा लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। यह प्रतियोगिता 27 से 30 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी।
बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सह निदेशक, पंचायती राज, बिहार सरकार रणजीत कुमार सिंह एवं संघ के सचिव सुशील कुमार ने भाग लेने वाले टीम सदस्यों को पुष्प एवं किट प्रदान किया तथा सबों को जीत हासिल करने तथा बिहार को गौरवांवित करने के लिये शुभकामना दी।
टीम इस प्रकार है-
मुख्य प्रशिक्षक-संतोष कुमार चक्रवर्ती, सहायक प्रशिक्षक- अंशु श्रीवास, प्रबंधक-संध्या आर्या।
बालक वर्ग – धीरज रंजन (सचिवालय स्पोटर्स क्लब), अमरदीप कुमार, विष्णु कुमार, अनुपम, विवेक राज, संजीव कुमार (सभी पटना), सोनु कुमार, नीतेश कुमार (बीएमपी), अभिष्ठ प्रताप सिंह (लखीसराय), आकाश (मुजफ्फरपुर), राहुल तिवारी (रोहतास), एस. रोहित (पूर्व मध्य रेल),
महिला वर्ग-कृतिका रंजन (पटना), शादिया जरीन (मुजफ्फरपुर), साक्षी कुमारी (भागलपुर), अर्चना कुमारी (बक्सर), नेहा कुमारी (भोजपुर), दिव्या तिवारी, राधा गौड़, रीतु कुमारी, लिथारा के.सी., हर्षिता पांडे, साधना मारावी, आदिती सिंह चैहान (सभी पूर्व मध्य रेल)।
मुख्य प्रशिक्षक- विनय कुमार सिंह (आयोजन सचिव, बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार), प्रबंधक-धर्मनाथ।