पटना, 25 जनवरी। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ ने तमिलनाडु के ईरोड में 28 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होने वाली 70वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम (बालक एवं बालिका वर्ग) की घोषणा कर दी है।
बिहार टीम की घोषणा करते हुए संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को संघ के अध्यक्ष सह बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो. नवल किशोर यादव, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा एवं संयोजक डॉ. अरुण दयाल ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बिहार जूनियर टीम आज संघमित्रा एक्सप्रेस से तमिलनाडु के लिए प्रस्थान कर चुकी है।
घोषित बिहार जूनियर बालक वर्ग की टीम में छोटू कुमार (कप्तान), आर्यन कुमार, शशांक कुमार (बेगूसराय), गौरव कुमार, रौनक कुमार (किलकारी, पटना), अमर कुमार (मधेपुरा), उज्ज्वल कुमार (सिवान), शुभम कुमार (भागलपुर), आदर्श कुमार एवं आयुष राय (पूर्वी चंपारण) को शामिल किया गया है। बालक टीम के प्रशिक्षक जी. शंकर (पटना) और लालेन्द्र कुमार (मधेपुरा) होंगे।
वहीं बिहार जूनियर बालिका वर्ग की टीम में कंचन कुमारी (कप्तान), खुशी कुमारी (किलकारी, पटना), रिया कुमारी, स्नेहा कुमारी, सुहानी कुमारी (बाढ़), माही कुमारी, काशिश कुमारी (बेगूसराय), सुधा कुमारी (पूर्वी चंपारण), अनुप्रिया (समस्तीपुर) और मनीषा कुमारी (नवगछिया) को स्थान दिया गया है। बालिका टीम की प्रशिक्षक दीपक प्रकाश रंजन (मधेपुरा) और नेहा रानी (सुपौल) होंगी।
इसके अतिरिक्त तकनीकी पदाधिकारी के रूप में दीपक सिंह कश्यप (पूर्वी चंपारण), विकास कुमार (बेगूसराय) और सतीश कुमार (बाढ़) को टीम के साथ जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बिहार बॉल बैडमिंटन संघ को उम्मीद है कि बिहार की जूनियर टीम 70वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राज्य का नाम रोशन करेगी।