26 C
Patna
Sunday, December 22, 2024

बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग बिहपुर में कल से

पटना। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा प्रथम बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन कल ( 8 सितंबर ) से थाना बिहपुर ( नवगछिया ) में किया जायेगा। गुरुवार को दोपहर तीन बजे थाना बिहपुर के रेलवे मैदान पर इस लीग का उद्घाटन बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी करेगें।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि इससे पूर्व मंत्री का बिहपुर में एनएच 31 बस स्टैंड के पास अभिनंदन किया जायेगा। इस अवसर पर वरीय जदयू नेता पप्पू सिंह निषाद, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महंत नवलकिशोर दास, वरीय काग्रेस नेता मु.इरफान आलम,लीग आयोजन समित के अध्यक्ष शमीम उर्फ मुन्ना, जिप मोईन राईन, नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल, उपाध्यक्ष सह प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत चौधरी,जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार,पंसस अमनआनंद समेत अन्य गणमान्यों की मौजूदगी रहेगी।

इस लीग के मैच रेफरी दीपक सिंह कश्यप ( पूर्वी चंपारण ) एवं अमर आहुजा ( भागलपुर ) होगें। लीग के दूसरे दिन शुक्रवार को बाल भारती,नवगछिया के मैदान व तीसरे दिन शनिवार को आर्या पब्लिक स्कूल बिहपुर के मैदान पर मैच होंगे।

ज्ञात हो कि बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए चयनित खिलाड़ियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर संपन्न हो गया। इस लीग में चार फ्रेंचाईजी टीम भाग ले रही है जिसमें बिहार वारियर्स टीम को बिहपुर के पंसस अमन आनंद ने, बिहपुर दबंग टीम को बिहपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,राईजिंग बिहार को बिहपुर प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी एवं रायल चैंलेंजर बिहार टीम को मां बिन्ध्वासिनी मेडिकल हाल/बिहपुर के बालाजी ने खरीदा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights