पटना। महिला दिवस के अवसर पर बिहटा के जेजे कॉलेज मैदान पर खेले गए एकदिवसीय क्रिकेट में बिहार बी ने पटना ए को 74 से हराया।
बिहार बी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 167 रन बनाये। संध्या वर्मा ने 37 रन, ममता ने 32 रन और सुहानी ने 26 रन बनाये। पटना ए की ओर से राजलक्ष्मी ने 35 रन देकर 3, रेखा ने 20 रन देकर दो विकेट झटके।
167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट हो गई। पटना ए की ओर से राजलक्ष्मी ने 39,एंड्री ने 12 रन बनाये। बिहार बी की ओर से निप्पू ने 15 रन देकर 3 विकेट चटकाये। ममता व मुस्कान ने एक-एक विकेट झटके।

खिलाड़ियों को जीजे कॉलेज बिहटा के प्राचार्य डॉ विकास कृष्ण सिंह, अवधेश झा (बिहटा थाना प्रभारी), डॉ शालिनी, डॉ नंदनी, डॉ मौर्य, डॉ धीरेंद्र, ओम प्रकाश यादव, विपुल रंजन और सुरजीत कुमार और कुश कुमार, माधव कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
मैच के हीरो : वूमेन ऑफ द मैच : राजलक्ष्मी, बेस्ट बैट्समैन : संध्या वर्मा, बेस्ट बॉलर-निप्पू।


