10
गुवाहाटी। गुवाहाटी में चल रही खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे सीजन में बिहार की अंजनी कुमारी ने बालिका अंडर-21 कैटेगरी की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। उन्होंने 44.32 मीटर फेंक कर यह पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक तमिलनाडु की हेमामालिनी एम ने 46.54 मीटर भाला फेंक जीता। असम की पी ब्रह्मा ने 44.24 मीटर को कांस्य पदक मिला।
अंजनी की इस उपलब्धि पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के पदाधिकारियों और बिहार एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।