विक्रम (पटना), 30 मार्च। पटना समेत पूरे बिहार क्रिकेट जगत के लिए खुशखबरी वाली खबर है। पटना व बिहार क्रिकेट जगत को बेहतर क्रिकेट एकेडमी का तोहफा मिला है। न केवल एकेडमी बल्कि एक बेहतर क्रिकेट ग्राउंड भी जिस पर बड़ा मैच कराया जा सकता है। यह क्रिकेट एकेडमी स्थित है निसरपुरा में। नाम है याशवन स्पोट्र्स क्रिकेट एकेडमी।
एकेडमी का उद्घाटन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, विक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरभ और पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार ने फीता काटकर शनिवार यानी 29 मार्च को किया।
समारोह की अध्यक्षता सतीश कुमार ने की जबकि संचालन धर्मवीर पटवर्धन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार द्वारा किया गया।
इस मौक़े पर गणमान्य अतिथियों में राजीव रंजन उर्फ गब्बू सिंह, आशुतोष कुमार, नवलेश कुमार, नीरज, सुजीत कुमार, तेज नारायण शर्मा, सुब्रत वासुदेव, किरण कुमारी, चुन्नू तिवारी, चिंटू कुमारी (लेसी पावर इंडियन लिमिटेड), मुख्य प्रशिक्षक राजेश कुमार चौधरी (बीसीसीआई लेवल दो), सुभाष सिंह, श्रीनिवास शर्मा, जितेंद्र यादव, अविनाश तिवारी, अविनाश उपाध्याय, नीरज तिवारी के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
अपने उद्घाटन उद्बोधन में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि न केवल विक्रम और पटना के लिए यह खुशी की बात है बल्कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को इससे फायदा होगा।
उन्होंने इस एकेडमी के कर्ताधर्ता को बधाई देते हुए कहा कि आपकी सोच को सलाम करता हूं। आपने इस एकेडमी व क्रिकेट ग्राउंड के माध्यम के बिहार में क्रिकेट के विकास के लिए बड़ी पहल की है और इसमें बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा।
यहां एकेडमी खुल जाने के बाद इस इलाके के ग्रामीणों व अन्य को अपने बच्चों को बेहतर क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए पटना या बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी और ग्रामीण प्रतिभाएं निकल कर सामने आयेंगी।


