आरा। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भोजपुर टीम की घोषणा कर दी गई है। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत राय (ज्ञानू) ने दी। टीम की कमान वरुण राज को सौंपी गई है। भोजपुर की टीम शाहबाद जोन में है और इस मैच आरा में खेला जायेगा। शाहाबाद जोन बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर की टीम है।
टीम इस प्रकार -वरुण राज (कप्तान), अंकित राज (उपकप्तान), संतोष कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, मुकेश कुमार राय, दिवेश प्रताप, विक्रांत कुमार, बिट्टू भारती, अरुण कुमार यादव, रितेश कुमार,प्रकाश पाण्डेय, नितेश कुमार,राहुल कुमार,शाहबाज अनवर, रितेश पाण्डेय। सुरक्षित खिलाड़ी- समरेश कुमार, रितविज कुमार, रोहित कुमार, अविनाश कुमार, विकास कुमार। टीम मैनेजर कुणाल पाण्डेय होगें। चयनित खिलाड़ी 8.12.2020 को टीम मैनेजर कुणाल पाण्डेय को दोपहर दो बजे महाराजा कॉलेज खेल मैदान पर रिपोर्ट करेंगे।