भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में भोजपुर पैंथर ने बीसीए ग्रीन को 7 विकेट से हराया।
महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर खेले गए मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने 27 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की तरफ से निखिल ने सर्वाधिक 35 रन, नंद किशोर ने 28 रन, राहुल ने 26 रन और राहुल द्वितीय ने 18 रन बनाए। भोजपुर पैंथर की तरफ से गणेश एवं सुमित को तीन-तीन, विकेट दीपू, आकाश एवं राजीव को एक-एक विकेट चटकाये।
134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर पैंथर की टीम ने 27 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। भोजपुर पैंथर की तरफ से आकाश देव ने 50 रन, मोहम्मद राशिद ने नाबाद 53 रन एवं राजीव ने नाबाद 13 रनों का योगदान किया एवं अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए इंजामुल को एकमात्र सफलता मिली। इस प्रकार भोजपुर पैंथर ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। आज के मैच के निर्णायक नैतिक एवं तेजस थे,स्कोरिंग अमरितोष ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, विभिन्न क्लबों के पदाधिकारी एवं सीनियर खिलाड़ी उपस्थित थे। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।