भोजपुर पैंथर भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन के फाइनल में आरा, 9 मार्च। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में भोजपुर पैंथर ने राइजिंग स्टार को 7 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार की टीम मात्र 95 रन बनाकर आउट हो गई। राइजिंग स्टार की तरफ से पीयूष ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन, अमित ने 17 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में नहीं प्रवेश कर सका।
भोजपुर पैंथर की तरफ से दीपू ने सर्वाधिक चार विकेट, आकाश एवं सुमित ने 2-2 विकेट तथा गणेश ने एक विकेट लिया। मात्र 95 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर पैंथर की टीम ने तीन विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
भोजपुर पैंथर की तरफ से आकाश देव ने नाबाद 38 रन, राजीव ने 21 रन तथा सुमित ने नाबाद 16 रन बनाए। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आकाश देव को शाहाबाद पारामेडिकल कॉलेज की तरफ से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आज के मैच के निर्णायक नंद एवं तेजस थे, स्कोरिंग ओम ने की।
जूनियर डिवीजन लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच 15 मार्च को खेला जाएगा ।इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी |