आरा। बिहार राज्य साइक्लिंग एसोसिएशन के अंगीकृत ईकाई भोजपुर जिला साइक्लिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला साइक्लिंग सीनियर जूनियर सब जूनियर चयन प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 27 जनवरी 2021 को सुबह 8 बजे से हवाई अड्डे मझौआ आरा से आयोजन सम्पन्न कराया जायेगा।
इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला साइक्लिंग संघ के संयोजक कुमार विजय के द्वारा दी गई। इस चयन प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी 30-31 जनवरी 2021 को पटना में आयोजित होने वाली 12 वीं राज्य स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता सीनियर जूनियर एवं सब जूनियर में भोजपुर जिला का प्रतिनिधित्व करेगी। जो भी इच्छुक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता भाग लेना चाहते हैं वो सूबह 10बजे से 3 बजे तक वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में साइक्लिंग संघ के संयोजक कुमार विजय से संपर्क कर सकते हैं।