आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में एक्सट्रिम इलेवन ने मैं आज स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ब्लू को 81 रनों से पराजित किया। मैच का उद्घाटन पूर्व जिला खिलाडी इंद्रजीत कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
टॉस जीता एक्सट्रीम इलेवन के कप्तान ने और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला सही साबित होते हुए दिखा जब स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब के पांच खिलाड़ी 50 रनों पर ही पवेलियन वापस चले गए लेकिन उसके बाद रितेश ने 46 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें उसने 5 छक्के भी लगाए। इस तरह पूरी टीम 30 ओवर के इस मैच में 155 रन बनाकर आउट हुए।
156 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब ने अपनी बल्लेबाजी को निखार नहीं सकी और पूरी टीम मात्र 74 रनों पर ही ढेर हो गई। रितेश पांडे ने 4, अरुण ने एक और विक्रांत ने 2 विकेट प्राप्त किये। इस तरह स्टूडेंट क्लब ने यह मैच 81 रनों से जीत लिया। आज के मैच के अंपायर थे कुणाल कुमार और अजीत कुमार। कल का मैच जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब और एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा।
17
previous post