आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में भोजपुर जिला क्रिकेट लीग सत्र 2020- 21 को आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गयाl भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में खिलाड़ियों का क्लब स्थानांतरण आगामी 14 सितंबर, 2020 को सुबह 10:00 से अपराहन 1:00 बजे तक होटल आदित्य इन, दक्षिणी रमना रोड, आरा में होगा l भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 15 सितंबर 2020 से 30 सितंबर 2020 तक भर कर जमा किया जा सकता हैं| रजिस्ट्रेशन फॉर्म शहीद भवन मांटेसरी स्कूल के सामने, से प्राप्त किया जा सकता है| इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (Gyanu) ने दीl