भभुआ, 3 जून। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के शाहाबाद जोन में भोजपुर में रोहतास को 70 रन से हराया।
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में रोहतास ने टॉस जीता और भोजपुर को बैटिंग का न्योता दिया। भोजपुर की टीम 65 रन पर 5 विकेट गंवाने के बावजूद निचले क्रम के बल्लेबाजों की साहसिक पारियों के दम पर निर्धारित 40 ओवर में 39.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 205 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। रितेश पाल ने 45 गेंदों में 34 रन,अवनीश कुमार ने 24 गेंद में 27 रन,अमित कुमार ने 29 गेंद में 22 रन, आशीष रंजन ने 11 गेंद में 21,आर्यमन 51 गेंद में नाबाद 20 और मोहित ने 26 गेंद में 15 रन बनाये।
रोहतास की ओर से कृष कुमार और रितिक रौशन ने 2-2 विकेट, अभिनंदन,शिवम और अभिषेक ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
रोहतास की टीम 206 रन का पीछा करते हुए 28.4 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 135 रन पर सिमट गई। रोहतास की ओर से अभिनंदन ने 41 गेंद में 34 रन, विक्की गुप्ता 42 गेंद में 30 रन और कुंदन व शिवम ने 13-13 रन बनाये।
भोजपुर की ओर से शिवांश पांडेय और मोहित ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। इसके अलावा आर्यमन, अर्जुन, तेजस और आकाश ने 1-1 विकेट हासिल किये।
प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी आर्यमन कुमार को उनके धैर्यपूर्वक पारी के लिए कैमूर डीसीए के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया।
मैच में अंपायरिंग बेगूसराय के शाहिद अख्तर और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग सौरव कुमार और विशाल कुमार ने किया।
मंगलवार को बक्सर डीसीए का मुकाबला भोजपुर डीसीए से होगा।
संक्षिप्त स्कोर
भोजपुर : 39.5 ओवर में 205 रन पर ऑल आउट, अमित 22, अवनीश 27, रितेश कुमार पाल 34, आकाश 19, आर्यमन कुमार नाबाद 20, आशीष 21, मोहित 15, अतिरिक्त 42,कृष 2/36, रितिक 2/45, अभिनंदन 1/38, शिवम 1/16, अभिषेक 1/33
रोहतास : 28.4 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट अभिनंदन 34, कुंदन कुमार सिंह 13, विक्की कुमार गुप्ता 30, शिवम कुमार 13, अतिरिक्त 15,आदित्य कुमार सिंह 1/26, शिवांश पांडेय 2/23, आर्यमन कुमार 1/15, अर्जुन सिंह 1/20, मोहित 2/18, तेजस 1/18, आकाश 1/13