आरा। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भोजपुर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शाहाबाद जोन के मैच में भोजपुर टीम का विजय क्रम जारी रहा और उसने बक्सर को तीन विकेट से पराजित किया।
महाराजा कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव आलोक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बक्सर के कप्तान बाशु मित्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी जोड़ी के रूप में मुकुंद और राहुल ने एक अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 29 रन बनाये। बक्सर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 107 रन बनाये। मुकुल में 24 गेंद खेलकर 3 चौका और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। राहुल ने 18 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से 11 रन बनाए। कप्तान वासु मित्रा ने 21 गेंद खेल कर दो चौके की मदद से 23 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। भोजपुर की ओर कप्तान वरुण राज ने 4 ओवर में 26 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट प्राप्त किया। राहुल ने 18 रन देकर 1 विकेट, रितेश पांडे ने चार ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट, बिट्टू भारती ने तीन ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भोजपुर जिला क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अंकित राज मात्र 5 रन पर अपना विकेट गंवा दिए। दूसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए संतोष बिना खाता खोले पवेलियन लौटे गये। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पुरुषोत्तम ने भी चार रन पर अपना विकेट गंवा दिया। एक समय भोजपुर टीम ने 14 रन पर चार विकेट गंवा दिया। भोजपुर के कप्तान वरुण राज ने जुझारु पारी खेलते हुए नाबाद 35 रन बनाकर अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दर्ज करवायी। भोजपुर की ओर से अंकित ने 5 रन, वरुण राज ने नाबाद 35 रन , संतोष ने शुन्य रन, पुरुषोत्तम ने चार रन, मुकेश कुमार राय ने 13 रन, नितेश कुमार ने 5 रन, बिट्टू भारती ने 16 रन, रितेश पाण्डेय ने नाबाद 7 रनों का योगदान दिया। बक्सर की ओर से सुमित ने तीन ओवर में 18 रन देकर एक विकेट, अरुण ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट,रतन ने चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट,बिशु ने चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट ,यशवंत ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया।