आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबले में स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन ने उमेश क्रिकेट क्लब रेड को 48 रनों से पराजित किया। महाराजा कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मैच का उद्घाटन सीनियर खिलाड़ी प्रमोद कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

टॉस जीता स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब के कप्तान कुणाल ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 35 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ने 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। कुंदन ने 40, सुमित ने 29, कुणाल ने 28 और रत्नेश नंदन ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया। अविनाश ने 3 विकेट, विकास ने तीन विकेट एवं आदर्श ने 2 विकेट प्राप्त किये।

जवाब में 182 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी उमेश क्रिकेट क्लब 48 रन पीछे रह गई और इस तरह स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन ने 48 रनों से यह मैच जीत लिया। विकास ने 29 और राजेश ने 21 रनों का योगदान दिया।

आज के मैच के अंपायर थे अभिषेक रंजन और प्रवीण कुमार। स्कोरर की भूमिका में आकाश कुमार मौजूद रहे। कल का मैच भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू और अवेंजर्स क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच सुबह 9:00 बजे से महाराजा कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा।
26
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
previous post