आरा, 23 जनवरी। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में भोजपुर क्रिकेट अकादमी ने एक्सट्रीम इलेवन को 74 रन से पराजित किया।
मैच का उद्घाटन संघ के संयुक्त सचिव आलोक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस भोजपुर क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भोजपुर क्रिकेट अकादमी की शुरुआत अच्छी रही। उसके दोनों ओपनर गुलशन और रित्विज ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जहां गुलशन ने 29 रन बनाए वह रित्विज ने अपने हाफ सेंचुरी 54 रनों की पारी खेली।
मध्य क्रम में सागर तिवारी ने 37 और शाहबाज अनवर ने 29 रनों का योगदान दिया। 30 ओवर के इस मैच में भोजपुर क्रिकेट अकादमी ने 198 रन बनाए। एक्सट्रीम इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशुतोष ने दो और सुधांशु ने तीन विकेट प्राप्त किया।
199 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी एक्सट्रीम की टीम गुलशन की अच्छी गेंदबाजी के सामने 124 रनों पर सिमट गई। एक्सट्रीम इलेवन की ओर से रुद्र प्रताप ने 45 रनों की अच्छी पारी खेली। भोजपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए गुलशन ने 4, सागर तिवारी ,शाहबाज और उत्तम ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। आज के मैन ऑफ द मैच भोजपुर क्रिकेट अकादमी के गुलशन कुमार को कौशिक दुलार की ओर से पुरस्कृत किया गया। आज के मैच के अंपायर अभिषेक रंजन और परमजीत सिंह थे जबकि स्कोरर की भूमिका में अमृतेश मौजूद रहे। कल का मैच स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन और राइजिंग स्टार के बीच सुबह 9:00 बजे से महाराजा कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा।

