आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में भोजपुर क्रिकेट एकेडमी और बीसीए ने जीत दर्ज की। सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू ने स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब को 74 रनों से पराजित किया जबकि जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बीसीए ने भोजपुर क्रिकेट एकेडमी को दो विकेट से पराजित किया।
महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू बनाम स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। इस मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सुबह भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट खोकर कर 200 रन बनाये।
आदर्श ने 20 रन, आकाश ने 61 रन, समिर अनवर ने 47 रन,अमित राठौर ने 35 रनों का योगदान दिया। स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब की ओर से आयन कुमार ने 20 रन देकर तीन विकेट, प्रकाश पाण्डेय, रिशु राज, प्रवीण और अमर ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब ने 10 विकेट खोकर 126 रनों पर ढेर हो गई। मुकेश राय ने 30 रन, रोहित सिंह ने 37 रन, प्रकाश ने 15 रनों का योगदान दिया। भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू की ओर से शहबाज ने दो विकेट गुलशन ने तीन विकेट, अमित ने दो विकेट, राकेश ने एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार भोजपुर क्रिकेट अकादमी ने 74 रनों से स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब को हराया।
वहीं दूसरी ओर जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग का मैच जैन कॉलेज के खेल मैदान पर क्रिकेट अकादमी भोजपुर बनाम बीसीए के बीच खेला गया। क्रिकेट अकादमी भोजपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
क्रिकेट अकादमी भोजपुर ने निर्धारित 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 142 रनों का लक्ष्य बीसीए के समक्ष रखा। भोजपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आदित्या आंनद ने 14 रन, हिमांशु ने 20 रन, कप्तान कुन्दन राज ने 48 रन, लव 17 रनों का योगदान दिया। बीसीए की ओर से संदीप ने 3 विकेट, अभिमन्यु ने तीन विकेट, अजय ने दो विकेट, सुमित और रवि ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी बीसीए की टीम ने आठ विकेट खोकर कर लक्ष्य हासिल किया। बीसीए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विशेष ने 16 रन, संदीप ने नाबाद 31 रन, सुमित ने 14 रन, रवि ने नाबाद 14 रनों का योगदान दिया। क्रिकेट अकादमी भोजपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अर्चित ने 33 रन खर्च कर सर्वाधिक 3 विकेट, मोहित ने दो विकेट लव और हिमांशु ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
इस प्रकार बीसीए ने भोजपुर क्रिकेट अकादमी को दो विकेट से पराजित किया। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय उर्फ ज्ञानू ने दी।