आरा। रुबन कप भोजपुर जिला सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने अवेंजर्स क्रिकेट क्लब ग्रीन को 41 रनों से पराजित किया।
महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेले गए इस मैच का उद्घाटन राजीव कुमार (अध्यक्ष जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू के कप्तान आकाश कुमार ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू की ओर से आर्दश ने 37 रन, रितिविज ने 18 रन,गुलशन ने 20 रन,समीर ने 12 रन,सागर ने 27 रन,जय कुमार ने 6 रन, राकेश ने 29 रन, अमित ने 2 रन,शहबाज ने 12 रन, विक्की ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त की संख्या 31 रन रही। भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने 10 विकेट खोकर 207 रन का लक्ष्य अवेंजर्स क्रिकेट क्लब ग्रीन के समक्ष रखा।
अवेंजर्स क्रिकेट क्लब ग्रीन के अंकित, राहुल नितेश ने एक-एक विकेट, मुन्ना, कुणाल ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया।
अवेंजर्स क्रिकेट क्लब ग्रीन लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 166 रन ही बना पाई। अवेंजर्स क्रिकेट क्लब ग्रीन की ओर से चन्दन ने 1, निहाल ने 11 रन, गोविन्द ने 27 रन, अंकित ने 6 रन, नितेश ने 4 रन, शोभित ने 13 रन, सौरभ ने 24 रन, कुणाल ने 27 रन बनाये।
इस प्रकार भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने यह मैच 41 रनों से जीत लिया।
इस मैच के अम्पायर अंजली पांडे और अग्निवेश थे वही स्कोरर की भूमिका में रितिक उपाध्याय थे। कल का मैच आरा क्रिकेट एकेडमी ब्लू बनाम बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू के बीच सुबह 9 00 बजें से महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा।