आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू ने जबकि जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईएमसीसी ने जीत हासिल की।
सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू ने स्ट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से पराजित किया। जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच में वाई एम सी सी ने क्रिकेट अकादमी भोजपुर ग्रीन को 45 रनों से पराजित किया।

महाराजा कॉलेज खेल मैदान पर खेले गए सीनियर डिवीजन मैच उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष विवेक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया स्ट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया
स्ट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब ने 31 ओवर में 10 विकेट खोकर कर 124 रनों का लक्ष्य भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू के समक्ष रखा। स्ट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से रुद्र प्रताप ने 28 रन, जितेन्द्र पाण्डेय ने 38 रन और विपुल ने 17 रनों का योगदान दिया।
भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू की ओर से शहबाज अनवर ने 6 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट, मनीष चौबे ने 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट, अमित राठौर ने 7 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट,आकाश कुमार ने 4 ओवर 10 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया।


जवाब में उतरी भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू ने सात विकेट खोकर कर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू की ओर से आर्दश कुमार ने नाबाद 40 रन, अमित राठौर ने 20 रनो का योगदान दिया। स्ट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से समरेश ने 7 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट, पुरुषोत्तम, प्रभात और अर्णव विकास ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू ने इस मैच को तीन विकेट से जीता लिया।
इस मैच के अंपायर कुणाल पाण्डेय और स्टैट पैनल के अंपायर लक्ष्य मंथन थे स्कोरर की भूमिका में रोहित सिंह थे।
जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच आज सुबह क्रिकेट अकादमी भोजपुर ग्रीन बनाम वाईएमसीसी के बीच सुबह 9 बजे से जैन कालेज आरा के खेल मैदान पर खेला गया।
वाईएम सीसी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 25 ओवर के मैच में वाईएमसीसी ने सात विकेट खोकर कर 175 रन बनाए। वाईएम सीसी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विमिलेश ने 19 रन, प्रीतम ने 11 रन, अंकित कुमार गुप्ता ने 53 रन, रितेश ने 24 रन, रुद्र माही ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया।

क्रिकेट अकादमी भोजपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए निरंजन पाण्डेय ने पांच ओवर में 42 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट, नितिश ने 5 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट, रघुनंदन ने एक विकेट प्राप्त किया। जवाब में उतरी क्रिकेट अकादमी भोजपुर ग्रीन की पूरी टीम 130 रन पर ऑल आउट हो गई।
क्रिकेट अकादमी भोजपुर ग्रीन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उमाशंकर ने 18 रन, मो अहमद राजा ने 17 रन, कुमार हैप्पी ने 18 रन, रघुनंदन ने 27 रन, नैतिक ने 17 रन, कुमार लोकेश ने 14 रनों का योगदान दिया। वाईएम सीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रुद्र माही ने तीन विकेट, रिषभ, विमलेश, नंदन किशोर और आशुतोष ने एक एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार वाईएम सीसी ने इस मैच को 45 रनों से जीत लिया। इस मैच के अंपायर विशेष और कुन्दन राज थे वही स्कोरर की भूमिका में आकाश कुमार थे।
सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच 2 जनवरी 2021 को स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम लिटिल चैंप्स क्रिकेट क्लब के बीच महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा वहीं जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच 2 जनवरी 2021को अवेंजर क्रिकेट क्लब ब्लू बनाम उमेश क्रिकेट क्लब रेड के बीच जैन कालेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा।
साल का अंतिम मैच में उपस्थित भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, सभी पंजीकृत क्लब के सचिव ,अध्यक्ष एवं खिलाड़ियों को इस साल के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय उर्फ़ ज्ञानू ने दी।




