15 C
Patna
Tuesday, December 24, 2024

Bhojpur के वरुण का शतक आया काम, रोहतास की परवेज की मेहनत हुई नाकाम

भभुआ, 27 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल सी के मुकाबले में भोजपुर ने रोहतास को 16 रन से पराजित किया।

स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहतास ने टॉस जीता और भोजपुर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर की टीम ने 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 277 रन का विशाल स्कोर बनाया। भोजपुर की ओर से वरुण राज ने शानदार शतक लगाते हुए 123 गेंद में 104 रन बनाये। कुणाल पान्डेय ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में 40 रनो की पारी खेली। इसके अलावा अमर कुमार ने 36 गेंद में 26 रन, अंकित सिंह ने 29 गेंद में 25 रन, ह्रृदयानंद ने 22 गेंद में 24 रन और अंकित राज ने 22 व परमजीत ने 15 रन बनाये।
रोहतास की ओर से तरुण सिंह ने 60 रन पर 4 विकेट, मो.परवेज ने 42 रन पर 3 विकेट, शुभम राय ने 58 पर 1 और सागर तिवारी ने 53 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।

रोहतास की टीम 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45.5 ओवर में 261 रन कर ऑलआउट हो गई। मो.परवेज एकल संघर्ष करते हुए अपनी शानदार पारी से मैच को रोमांचक बना दिया। परवेज ने दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 52 गेंदो में 91 रन बनाये। परवेज के अलावा सिद्धार्थ गौतम ने 39 गेंद में नाबाद 38 रन, तरुण सिंह ने 48 गेंदों पर 35 रन, हिमांशु नागर ने 30 गेंद में 25 रन और सुशील ने 16 व सौरव प्रताप ने 15 रन की पारी खेली।

भोजपुर की ओर से अंकित सिंह ने 47 रन खर्च करके 3 विकेट, समरेश ने 39 रन पर 2,परमजीत ने 45 पर 2 विकेट और विवेक व यथार्थ ने 1-1 विकेट  प्राप्त किये।

प्लेयर ऑफ़ दी मैच की ट्रॉफी वरुण राज को( 104 रन) के लिए संघ  के पूर्व कोषाध्यक्ष संजय सिंह ने प्रदान किया।
रोहतास डीसीए की टीम को अपना अंतिम खेलने के उपरांत सभी खिलाड़ियों को कैमूर जिला क्रिकेट संघ की ओर प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


मैच में अंपायरिंग जमुई के अमित कुमार और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग  सौरव कुमार और विशाल कुमार ने किया। शनिवार को औरंगाबाद का मुकाबला भोजपुर से होगा।

संक्षिप्त स्कोर
भोजपुर : 49.5 ओवर में 277 रन पर ऑल आउट वरुण राज 104, अमन कुमार 26,ह्रदयानंद 24, अंकित राज 21, परमजीत सिंह 15, कुणाल पांडेय 40, अंकित सिंह 25, अतिरिक्त 13,सागर तिवारी 1/53, शुभम कुमार राय 1/58,परवेज आलम 3/42, तरुण कुमार सिंह 4/60

रोहतास : 45.5 ओवर में 261 रन पर ऑल आउट समरजीत 12, तरुण कुमार सिंह 36, सुशील चतुर्वेदी16,सौरभ प्रताप सिंह 15, सुदर्शन कुमार 11, हिमांशु नागर 26, सिद्धार्थ गौतम 38, परवेज आलम 91, अतिरिक्त 11,विवेक यथार्थ 1/59, अंकित सिंह 3/47, समरेश कुमार सिंह 2/39, परमजीत सिंह 2/45, ह्रदयानंद सिंह 1/38

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights