आरा। शहर के महाराजा कॉलेज मैदान पर चल रहे बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के शाहाबाद जोन के अंतर्गत खेले गए मैच में भोजपुर ने कैमूर को 32 रनों से हराया।
इस मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर एस के रुंगटा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। भोजपुर टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भोजपुर जिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर कर 128 रनों का लक्ष्य कैमूर जिला क्रिकेट टीम के समक्ष रखा। |भोजपुर की ओर से रितिविज ने 57 रन, मुकेश राय ने 12 रन, रितेश ने 8 रन ,राहुल ने 27 रनों का योगदान दिया| कैमूर जिला क्रिकेट टीम की ओर से भानू और सौरभ ने एक-एक विकेट, गौतम और धनेश ने दो-दो विकेट, विकास ने तीन विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी कैमूर जिला क्रिकेट टीम मात्र 96 रनों पर ढेर हो गई। कैमूर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए जावन्त ने 44 रन, दिलीप ने 14 रन, धनेश ने 12 रनों का योगदान दिया। भोजपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने सर्वाधिक 3 ओवर 4 गेंद पर 16 रन देकर चार विकेट, रितेश ने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट, अरुण और अंकित ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार भोजपुर ने यह मैच 32 रनों से जीत लिया।
इस मैच के अंपायर जितेन्द्र कुमार,सुनील कुमार सिंह स्कोरर ओम, डिजिटल स्कोरींग रत्नेश नंदन ने किया। शाहाबाद जोन टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार क्रिकेट संघ द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक प्रकाश कुमार की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। इस मैच के आयोजन में भोजपुर जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार,भोजपुर जिला क्रिकेट संघ मे पंजीकृत क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में आकाश कुमार, कर्ण कुमार, रोहित सिंह, ललित कुमार, एवं भोजपुर जिला क्रिकेट खिलाड़ीयों का अहम योगदान रहा। इस आशय की जानकारी आयोजन सचिव विनीत कुमार राय उर्फ़ ज्ञानू ने दी।







