मुंगेर, 28 जनवरी। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी की पूज्य माताजी स्व. पार्वती देवी की स्मृति में आयोजित बिहार राज्य सबजूनियर खो-खो प्रतियोगिता में भोजपुर और मुंगेर की टीम चैंपियन बनी।
बालक वर्ग के फाइनल में भोजपुर ने फाइनल में बांका को 01 पाली और 10 अंकों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया, जबकि बालिका वर्ग में मुंगेर ने समस्तीपुर को 01 पाली और 08 अंकों से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
बालक वर्ग के प्रारंभिक मुकाबलों में भोजपुर ने सीवान को 01 पाली और 02 अंकों से हराया। मुंगेर ने दरभंगा को 01 पाली और 14 अंकों से, पश्चिमी चंपारण ने वैशाली को 01 पाली और 04 अंकों से तथा बांका ने सीतामढ़ी को 01 पाली और 07 अंकों से मात दी। वहीं मुजफ्फरपुर ने पूर्वी चंपारण को 6 अंकों से पराजित किया।
सेमीफाइनल में बांका ने पश्चिमी चंपारण को 04 अंकों से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भोजपुर ने मुंगेर को 01 पाली और 03 अंकों से शिकस्त दी। इसके बाद फाइनल में भोजपुर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बांका को हराकर खिताब जीता।
बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में समस्तीपुर ने भोजपुर को 01 अंक से तथा मुंगेर ने जमुई को 6 अंकों से हराया। फाइनल में मुंगेर की टीम ने बेहतरीन तालमेल और रणनीति के साथ समस्तीपुर को पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
व्यक्तिगत पुरस्कारों की बात करें तो बालक वर्ग में राहुल कुमार (भोजपुर) को बेस्ट चेंजर ऑफ द टूर्नामेंट तथा अंशु राज (बांका) को बेस्ट डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वहीं बालिका वर्ग में बेस्ट चेंजर का अवार्ड कोमल कुमारी (समस्तीपुर) और बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड मुस्कान कुमारी (मुंगेर) को प्रदान किया गया।
खिलाड़ियों को इंजीनियर रोहित चौधरी, खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू संत मैरी स्कूल के रोसमीन के वर्गीस ने पुरस्कृत किया। धन्यवाद ज्ञापन संत मैरी स्कूल के प्रिंसिपल जींस के. ए. ने किया। सबों का स्वागत भाषण मुंगेर जिला खो-खो संघ के सचिव हरिमोहन सिंह ने किया।
निर्णायक की भूमिका में अमित कुमार सिंह, राकेश रंजन कुमार, सुभाष पटेल, रोशन कुमार, राहुल कुमार सिंह, रजनी सिंह, आशुतोष कुमार, प्रीत कुमार, अनमोल कुमार, आयुष राज, अंकित कुमार, कोमल कुमारी, गुंजन तथा नितेश कुमार सानू ने अहम योगदान दिया। प्रतियोगिता का सफल आयोजन खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए यादगार रहा।