पूर्णिया। भास्कर दूबे के शानदार शतक की मदद से डिजायर स्ट्राइकर ने डिजायर लॉयन को 136 रनों से हरा डिजायर क्रिकेट लीग के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में नौ जनवरी को डिजायर स्ट्राइकर का मुकाबला डिजायर सिक्सर से होगा।
पूर्णिया के ग्रीन वैली क्रिकेट ग्राउंड पर डिजायर एकेडमी के द्वारा आयोजित डिजायर क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डिज़ायर स्ट्राइकर ने भास्कर दूबे के 126 रनों और ऋषि पराशर के 17 रन के योगदान से 40 ओवर में 191 रनों के सम्मानजनक स्कोर बनाया।


डिजायर लायन की ओर गौरव और पीयूष ने 3-3 विकेट हासिल किया।
जवाब में डिजायर लॉयन ने अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 55 रन ही बनाए। डिजायर स्ट्राइकर आसानी यह मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।
आज के मैच के अतिथि बिहार क्रिकेट संघ के मन्यता प्राप्त अम्पायर नैयर अली के भास्कर दूबे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।