मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में भारती क्लब ने बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी ब्लू को 8 विकेट के अंतर से हराया।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने टॉस कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में सभी विकेट खोकर 76 रन बनाये। हर्षवर्धन ने 29, वाणी भूषण ने 13 व दिव्यांशु ने 10 रन बनाए।
भारती क्लब की तरफ से विशाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शानदार चार विकेट झटके वहीं आतिफ ने दो देवाशीष ने तीन एवं वाचस्पति ने 1 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में खेलने उतरी भारती क्लब की टीम ने 9वें ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य के लिए 77 रन बना लिए। भारती क्लब की तरफ से प्रियेश ने नाबाद 34 एवं तुषार अमर ने 21 रन बनाए।
बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी ब्लू की तरफ से आशुतोष ने दो विकेट प्राप्त किए।
आज का मैन ऑफ द मैच भारती क्लब के लेग स्पिनर विशाल को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया।
आज के अंपायर विकास कुमार एवं मिथुन कुमार थे। ऑनलाइन स्कोरर की भूमिका में राजकुमार एवं स्कोरर की भूमिका में आर्यन थे।
कल का मैच भारती जूनियर बनाम सुस्ता क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।