कैमूर। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में जिले के तत्वधान में चल रहे जूनियर डिवीजन लीग मैच में आज का मैच साईं भारती सी सी,मोहनियां तथा भारती स्पोट्र्स एकेडमी,मोहनियां के बीच खेला गया।
टॉस जीत कर भारती ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ये फैसला सही भी रहा। निर्धारित 30 ओवरों में 7 विकेट खोकर सूरज के 84 रन और विकास के 43 रनों की बदौलत 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। शाश्वत ने 4, संदीप ने 2 विकेट तथा अमित और पंकज ने 1-1 विकेट लिया।
जवाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं भारती शुरू से ही विशाल स्कोर के दबाव में खेलती नजर आ रही थी और 26.1 ओवर में ही मात्र 78 रन पर ढेर हो गई। नितिन ने एकल संघर्ष करते हुए दहाई का स्कोर 31 रन बनाया। सौरभ ने 4, दीपक और लकी ने 2-2 तथा शांतनु और सत्येन्द्र ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी सूरज को 84 रनों की शानदार पारी के लिए जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी राशिद रौशन द्वारा दिया गया।
मैच में अंपायरिंग मनीष सिंह और ऋषभ तथा स्कोरिंग सौरभ ने किया। कल का मैच कुदरा क्रिकेट क्लब,कूदरा तथा जूनियर रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेला जाएगा।