शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला लीग में शनिवार को खेले गए मैचों में यंग स्टार क्रिकेट क्लब, माली पोखरभिंडा ने भारती क्रिकेट क्लब, पुरनहिया को 15 रनों से और रॉयल टाइगर्स, कुशहर ने धनकौल क्रिकेट क्लब को 34 रनों से हराया।
कुशहर हाई स्कूल : भारती क्रिकेट क्लब, पुरनहिया बनाम यंग स्टार क्रिकेट क्लब, माली पोखरभिंडा
टॉस जीतकर भारती क्रिकेट क्लब ने यंग स्टार क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी करने का नियंत्रण दिया। यंग स्टार की टीम ने 139 रनों का स्कोर खङा किया। जवाब में भारती क्रिकेट क्लब की टीम 124 रन हीं बना सकी। भारती के हारने से स्टार क्रिकेट क्लब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी।
नवाब हाई स्कूल मैदान : रॉयल टाईगर क्रिकेट क्लब बनाम धनकौल क्रिकेट क्लब
रॉयल टाइगर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए। अभिषेक ने 4 बल्लेबाजों को आऊट किया। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनकौल क्रिकेट क्लब की शुरूआत काफी अच्छी रही। एक समय 10 ओवर में बिना नुकसान के 54 रन बना चुकी। धनकौल के टीम के बाकी बल्लेबाज जल्दी-जल्दी विकेट फेंकते चले गये और पूरी टीम 118 रनों पर ऑल आउट हो गयी और रॉयल टाइगर्स ने यह मैच 34 रनों से जीत लिया।
मैच प्रारंभ होने से पहले आज कुशहर उच्च विद्यालय में दिलीप कुमार,वीरेंद्र सुमन, राकेश रौशन आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं शुभकामनाएँ दीं।
जगदीश नंदन सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित इस जिला लीग के आज के मैचों में अंपायर की भूमिका कुमार गौरव, रविन्द्र कुमार, जुबैर एवं प्रिंस ने निभाई।
इसे भी पढ़ें-
गौरव के अर्धशतक से ईपीसीए 116 रनों से जीता
कैमूर क्रिकेट लीग में अखलासपुर सीसी विजयी
जमुई क्रिकेट लीग में सिमुलतला सीसी की बड़ी जीत
अरवल क्रिकेट लीग में राहुल के धमाकेदार शतक से जीता शांतिपुरम
बेगूसराय प्रीमियर लीग में बरौनी सुपर किंग्स की ‘किंग्स साइज’ जीत
कूच बिहार ट्रॉफी : अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया बिहार, पीयूष का पचासा
रणजी ट्रॉफी : बिहार के खिलाफ मिजोरम के तरुवर कोहली व बॉबी का जलवा
भोजपुर क्रिकेट लीग में आरा क्रिकेट एकेडमी 45 रनों से जीता
पीडीसीए जूनियर डिवीजन क्रिकेट में भंवर पोखर सीसी 8 विकेट से जीता
भागलपुर : अंडर-16 क्रिकेट में ऑरेंज इलेवन 19 रनों से जीता
बिहार की रग्बी प्लेयर स्वीटी को मिला इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार फाइनल में, याकूब फिर चमके
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android