पटना। भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार के तत्वावधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की याद में उनके जन्म दिन पर होने वाली दोदिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के गठन के लिए चयन ट्रायल 23 दिसंबर को मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार आयोजित किया गया है। इस बात की जानकारी भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पटना महानगर संयोजक सुमित कुमार शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी की देखरेख में आयोजित किया जायेगा। यह प्रतियोगिता 24 और 25 दिसंबर को आयोजित की जायेगी।