पटना। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में गुरुवार से राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले दोदिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली चार टीमों की घोषणा सेलेक्शन ट्रायल के बाद कर दी गई है।
यह जानकारी भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ पटना महानगर के संयोजक सुमित शर्मा ने दी। इस मौके पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के संयोजक सतीश श्रीवास्तव राजू,पूर्व रणजी क्रिकेटर आशीष सिन्हा, रुपक कुमार, संतोष कुमार, शाह फहद यासीन, सर्वेश हंसराज, सुमित श्रीवास्तव, रोहित, युवा कोच ओमप्रकाश, मुकेश कुमार मौजूद थे।
सरदार पटेल फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी की देखरेख में हुए इस सेलेक्शन ट्रायल में लगभग 132 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पटना से बाहर के खिलाड़ियों को यूथ हॉस्टल में ठहरने की व्यवस्था की गई है। सभी खिलाड़ियों को उजले ड्रेस में आना होगा।
टीम इस प्रकार है-
ईस्ट : तेजस्वी (कप्तान,पटना), श्वेता कुमारी (गोपालगंज), पलक सिंह (पटना), गार्गी सिंह (पटना), स्वास्तिका सिन्हा (पटना), ज्योति तिवारी (पटना), शोभना साकेत (नालंदा), सलोनी, साक्षी जायसवाल (सीवान), अन्नु कुमारी (सीतामढ़ी), प्रीति प्रिया (पटना), नीपू (पटना), सुप्रिया (आरा), निवेदिता (गोपालगंज), कल्याणी (सारण)। कोच-रुपक कुमार, मैनेजर-रेहान दास गुप्ता।
वेस्ट : रिमिझिम (कप्तान,पटना), नेहा (पटना), खुशी (वैशाली), सपना (पटना), ईशिका (मुजफ्फरपुर), एंड्री (पटना), सोनी कुमार आर्या (पटना), दीपांजलि (पटना), राजलक्ष्मी (पटना), कोमल (पटना), दिव्या (पटना), अनन्या (पटना), रिशिका किंजल (पटना), श्वेता (पटना), अनामिका (आरा)। कोच सह मैनेजर-ओमप्रकाश।
साउथ : याशिता सिंह (कप्तान, पटना), श्रुति गुप्ता (सीवान), अंशिका राज (पटना), सूर्या भारद्वाज (सीवान), अर्पिता (पटना), पूजा (पटना), सर्वणिमा चक्रवर्ती (पटना), प्रगति (पटना), पूजा (गया), निक्की (पटना), शिल्पी (गया), शैली (पटना), ज्योति (पटना), रानी (पटना), सुधा कुमारी (पटना)। कोच : शाह फहद यासीन, मैनेजर : सर्वेश हंसराज।
नार्थ : शिखा भारती (पटना, कप्तान), शिखा सिंह (पटना), गीतांजलि रानी (पटना), अंकिता यादव (पटना), सन्ना अली (पटना), सुनैना मिश्रा (पटना), डौली (पटना), स्वास्तिका सिन्हा, मुस्कान (पटना), श्रेया (पटना), अंशु कुमारी (कैमूर), दिव्या दीप (पटना), स्नेहा (पटना), खुशी (पटना), ममता (गोपालगंज)। कोच-संतोष कुमार, मैनेजर-राहुल कुमार।
मैच के कार्यक्रम
24 दिसंबर-नार्थ बिहार बनाम ईस्ट बिहार (सुबह 8 बजे), साउथ बिहार बनाम वेस्ट बिहार ( 11 बजे से)
25 दिसंबर- विजेता पहला मैच बनाम विजेता दूसरा मैच (11 बजे से)